सुनकर ही अजीब लगता है कि कोई महिला 99 साल की उम्र में कैसे गर्भवती हो सकती है. पर एक अस्पताल के चलते 99 वर्षीय इस महिला को पता चला कि वो गर्भवती है.
इस महिला का नाम डोरिस आयलिंग है. जब उन्हें अस्पताल की ओर से भेजा गया ये पत्र मिला तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ कि वो गर्भवती हो सकती हैं. कुछ ही महीनों में वो 100 साल पूरे कर लेंगी. डोरिस को पूरा भरोसा था कि वो गर्भवती हो ही नहीं सकतीं.
हालांकि वो आश्चर्यचकित जरूर थीं. उस पेपर में उन्हें यूरीन सैंपल लेकर आने को कहा गया था. मजेदार बात ये थी कि इस पेपर पर उनकी जन्मतिथि बिल्कुल सही लिखी हुई थी.
पेपर में उन्हें संबोधित करते हुए कहा गया था कि प्रसव संबंधी बातों को लेकर कल उनकी अप्वॉइंटमेंट है और उन्हें अपना यूरीन सैंपल लेकर आना है. डोरिस तीन बच्चों की मां है और वे खुद भी बुजुर्ग हो चुके हैं. जब ये सारी बातें अस्पताल प्रशासन को पता चली तो उन्होंने डोरिस से माफी मांगी.
पोर्ट्समाउथ हॉस्पिटल एनएचएस ट्रस्ट ने डोरिस और उनके परिवार से माफी मांगते हुए कहा कि ये एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से हुई गलती है और वे इसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं.