सोशल मीडिया पर एक दुल्हन और उसकी 6 सहेलियों की तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है. इस तस्वीर में दुल्हन और उसकी दोस्त पॉकेट वाली वेडिंग ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने पॉकेट में हाथ डालकर पावर पोज भी दिया.
24 वर्षीय ईव पेटरसन ने खास तौर अपनी शादी के लिए ड्रेस डिजाइन करवाई थी. ईव ने कहा, 'महिलाएं खूबसूरत और प्रैक्टिकल दोनों होती हैं तो फिर हमारे कपड़े क्यों नहीं?'
दुल्हन की एक सहेली नेल गोडार्ड ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "हां, हमने जेब का इस्तेमाल स्नैक्स रखने के लिए किया, पूछने के लिए शुक्रिया."
My friend got married last month and her dress and the bridesmaids’ dresses ALL HAD POCKETS.
And yes, we did use them for storing snacks, thank you for asking. pic.twitter.com/3fRWtmJS2F
— Nell Goddard (@alianoree) January 23, 2019
महिला ने कहा कि उन्होंने पॉकेट का इस्तेमाल दिन के टाइमटेबल और शादी के ब्रेकफास्ट सिटिंग प्लान को रखने के लिए भी किया.
इस तस्वीर को 3000 रिट्वीट किया जा चुका है और 13000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
कैम्ब्रिज की एक चैरिटी वर्कर मिसेज पैटरसन ने कहा, आजकल महिलाओं के कपड़ों का व्यावहारिक होना बहुत ही मुश्किल हो गया है. भले ही यह अधिकतर मर्दों को मजाकिया लग सकता है लेकिन हम अधिकतर सुविधा और खूबसूरती में से चुनाव करने को मजूबर होती हैं. उन्होंने पॉकेट वाली वेडिंग ड्रेस की सराहना की और इसे बिल्कुल परफेक्ट बताया.
ब्राइड्समेड गोडार्ड ने कहा, 'यह दिलचस्प है कि इस पोस्ट को रिट्वीट करने वाले लोगों में से महिलाएं ज्यादा हैं. दुल्हनों की ड्रेस में पॉकेट बहुत ही असामान्य बात है लेकिन अगर आप एक बार सोचें तो यह बहुत ही काम की चीज है.'