scorecardresearch
 

दुल्हन ने शादी में दी ऐसी पोज कि वायरल हो गई तस्वीर

दुल्हन और उसकी सहेलियों ने शादी में ऐसा अनोखा पोज दिया कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और कॉमेंट्स की बाढ़ सी आ गई.

Advertisement
X
दुल्हन और उसकी सहेलियों का 'पावर पोज' हुआ वायरल
दुल्हन और उसकी सहेलियों का 'पावर पोज' हुआ वायरल

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक दुल्हन और उसकी 6 सहेलियों की तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है. इस तस्वीर में दुल्हन और उसकी दोस्त पॉकेट वाली वेडिंग ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने पॉकेट में हाथ डालकर पावर पोज भी दिया.

24 वर्षीय ईव पेटरसन ने खास तौर अपनी शादी के लिए ड्रेस डिजाइन करवाई थी. ईव ने कहा, 'महिलाएं खूबसूरत और प्रैक्टिकल दोनों होती हैं तो फिर हमारे कपड़े क्यों नहीं?'

दुल्हन की एक सहेली नेल गोडार्ड ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "हां, हमने जेब का इस्तेमाल स्नैक्स रखने के लिए किया, पूछने के लिए शुक्रिया."

महिला ने कहा कि उन्होंने पॉकेट का इस्तेमाल दिन के टाइमटेबल और शादी के ब्रेकफास्ट सिटिंग प्लान को रखने के लिए भी किया.

Advertisement

इस तस्वीर को 3000 रिट्वीट किया जा चुका है और 13000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

कैम्ब्रिज की एक चैरिटी वर्कर मिसेज पैटरसन ने कहा, आजकल महिलाओं के कपड़ों का व्यावहारिक होना बहुत ही मुश्किल हो गया है. भले ही यह अधिकतर मर्दों को मजाकिया लग सकता है लेकिन हम अधिकतर सुविधा और खूबसूरती में से चुनाव करने को मजूबर होती हैं. उन्होंने पॉकेट वाली वेडिंग ड्रेस की सराहना की और इसे बिल्कुल परफेक्ट बताया.

ब्राइड्समेड गोडार्ड ने कहा, 'यह दिलचस्प है कि इस पोस्ट को रिट्वीट करने वाले लोगों में से महिलाएं ज्यादा हैं. दुल्हनों की ड्रेस में पॉकेट बहुत ही असामान्य बात है लेकिन अगर आप एक बार सोचें तो यह बहुत ही काम की चीज है.'

Advertisement
Advertisement