scorecardresearch
 

चप्पल में कैमरा छुपा के बनाता था लड़कियों की स्कर्ट के अंदर का वीडियो

एक रिपोर्ट के मुताबिक बैजू थ्रिसूर जिले में होने वाले कलोलसवम त्योहार में भाग लेने गया था. उसने अपने चप्पल में छेद करके ऊपर की तरफ एक कैमरा फिट कर दिया था. वह पूरे त्योहार में लड़कियों और महिलाओं की इजाजत के बिना घूम घूमकर तस्वीर ली.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image

Advertisement

देश में लड़कियों की मौजूदा स्थिति बहुत खराब है. महिलाएं और लड़कियों को परेशान करने के लिए लोग किसी भी हद तक गिरने को तैयार हैं. ताजा मामला केरल का है. केरल के एक लड़के बैजू ने नीचता की हद पार करते हुए एक शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया है.

मनोरमा ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक बैजू थ्रिसूर जिले में होने वाले कलोलसवम त्योहार में भाग लेने गया था. उसने अपने चप्पल में छेद करके ऊपर की तरफ एक कैमरा फिट कर दिया था. वह पूरे त्योहार में लड़कियों और महिलाओं की इजाजत के बिना घूम घूमकर तस्वीर ली.

वह इधर-उधर घूम रहा था और अपनी चप्पल चेक कर रहा था. पुलिस की निगाह उस पर पड़ी तो शक हुआ. वह बेफिक्र होकर करतूत कर रहा था. पुलिस को शक हुआ और उन्होंने उसे धर दबोचा.

Advertisement

एक पुलिसकर्मी ने बताया, 'वह भीड़ में जाकर वीडियोज बना रहा था. कई बार वह अपनी चप्पल भीड़ में ही छोड़कर दूर से देखता था. हमने ऐसा कभी नहीं देखा था इसलिए हमें शक हुआ.'

बैजू को समय रहते हुए पुलिस ने दबोच लिया और बेखबर महिलाओं के वीडियोज का दुरुपयोग करने से बचा लिया.

Advertisement
Advertisement