scorecardresearch
 

बच्चों के खाने की खराब आदत के पीछे कहीं ये वजह तो नहीं...

एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि यदि बच्चे खाने को लेकर बहुत नखरे दिखाते हैं तो इसके पीछे का कारण जीन्स होते हैं.

Advertisement
X
क्या आपका बच्चा भी खाने में नखरा दिखाता है
क्या आपका बच्चा भी खाने में नखरा दिखाता है

Advertisement

एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि बच्चों की खाने की आदत उनके जेनेटिक्स पर निर्भर करता है ना कि पेरेंटिंग पर. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों ने 1,900 जुड़वा बच्चों के खाने की आदत पर अध्ययन किया. 16 महीनों के बच्चों ने अलग-अलग तरह के खाने की तरफ अपनी दिलचस्पी दिखाई.

चाइल्ड साइकोलॉजी और साइकिएट्री जर्नल में लिखते हुए उन्होंने कहा, 'जन्म के कुछ दिनों बाद बच्चें नए-नए तरह के खानों के संपर्क में आते हैं, कुछ तो उन्हें खाने के लिए तैयार हो जाते हैं लेकिन कुछ कतराते हैं.'

तेज दिमाग के लिए बच्चों की डाइट में शामिल करें ये 5 जूस...

इस स्टडी में जुड़वा बच्चों को इसलिए शामिल किया गया क्योंकि जुड़वा बच्चे एक तरह के माहौल में पले-बढ़े होते हैं. एक ही पेरेंट्स दोनों को पालते हैं. बच्चों का खाने के लिए नखरे दिखाना खराब पेरेंटिंग का परिणाम माना जाता है. नए तरह के खाने को खाने से कतराने को फूड 'नियोफोबिया' कहा जाता है.

Advertisement

क्या आपका बच्चा भी अकेले कोने में बैठकर ये हरकत करता है?

अध्ययन के मुताबिक, 'यह खराब पेरेंटिंग की वजह से नहीं बल्कि जीन्स की वजह से होती है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता कि बच्चों की आदतों को बदला नहीं जा सकता.' बच्चों की इन आदतों से पेरेंट्स काफी तनाव में आ जाते हैं. लेकिन इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि समय के साथ बच्चों की ये आदतें बदल जाती हैं.

Advertisement
Advertisement