scorecardresearch
 

झुलसे हुए चेहरे ने दुनिया को दिखाई खूबसूरती की एक नई तस्वीर

न्यूयॉर्क फैशन वीक में जब रेशमा कुरैशी रैंप पर उतरीं तो सिर्फ तालियों की गूंज सुनाई दे रही थी. रेशमा इससे पहले भी कई शोज में हिस्सा ले चुकी हैं लेकिन ये पहला मौका था जब वो अंतरराष्ट्रीय मंच पर थीं.

Advertisement
X
रेशमा कुरैशी
रेशमा कुरैशी

Advertisement

झुलसे हुए चेहरे से उनके साथ हुई दरिंदगी साफ झलकती है. उन्हें देखकर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्क‍िल नहीं है कि वो किस दौर को पार करके यहां खड़ी हैं. लेकिन सिर्फ खड़ी नहीं हैं...पहचान बन चुकी हैं.

न्यूयॉर्क फैशन वीक में जब रेशमा कुरैशी रैंप पर उतरीं तो सिर्फ तालियों की गूंज सुनाई दे रही थी. रेशमा इससे पहले भी कई शोज में हिस्सा ले चुकी हैं लेकिन ये पहला मौका था जब वो अंतरराष्ट्रीय मंच पर थीं.

रेशमा एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं. हालांकि जिस चेहरे को जलाकर उनकी पहचान को दाग बनाने की कोशिश की गई थी, अब वही चेहरा उनके साहस की कहानी बयान करता है. रेशमा के चेहरे पर एसिड किसी गैर ने नहीं बल्क‍ि अपनों ने ही फेंका था. 2014 में रेशमा के जीजा ने और उनके दोस्तों ने ही उनके चेहरे पर एसिड फेंका था.

Advertisement

एक लंबे मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद जब रेशमा अपने पैरों पर खड़ी हुईं तो उनके पास एक जला हुआ चेहरा और बिखरे हुए सपने ही थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. पहली बार वो चर्चा में तब आईं जब मेक लव नॉट स्केयर्स नाम की संस्था से जुड़ीं. इसके तहत उन्होंने #EndAcidSale नाम की मुहीम का नेतृत्व भी किया. इसके बाद से वो लगातार सक्रिय हैं. न्यूयॉर्क फैशन वीक से पहले भी रेशमा कई फैशन शोज में जागरूकता फैलाने के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement