scorecardresearch
 

एसिड अटैक फाइटर रेशमा बनीं न्यूयार्क फैशन वीक की मॉडल...

सही कहते हैं क‍ि उड़ान तो हौसलों से होती है और जो जिंदगी को किसी भी हाल में जीने का जज्बा रखते हैं उन्हें निराशा कभी हरा नहीं सकती. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है एसिड अटैक फाइटर रेशमा कुरैशी ने...

Advertisement
X
रेशमा कुरैशी
रेशमा कुरैशी

Advertisement

18 साल की उम्र में रेशमा के जीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनके चेहरे पर तेजाब डाल दिया था. शायद उस दर्द का एहसास कोई नहीं कर सकता कि जिंदगी से भरी उस लड़की को कैसा लगा होगा. लेकिन उस दर्दभरे दौर से निकलने के बाद रेशमा ने अंधेरे में खोने की नहीं उजाले में चमकने की अपनी ख्वाहिश को पूरा करने की ठानी.

रेशमा Make Love Not Scars नाम के एक NGO की सदस्य हैं और वह हाल में अवॉर्ड विंगिग कैम्पेन #EndAcidSale का चेहरा भी रह चुकी हैं. अब, वह न्यूयार्क के फैशन हॉउस FTL Moda के साथ जुड़ चुकी हैं और जल्द ही वह न्यूयार्क फैशन वीक में बतौर मॉडल रैम्प पर वॉक करती नजर आएंगी.

इस शो का अहम मुद्दा लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का है. देश की इस बहादुर बेटी को जब इस बात का पता चला तो उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े. देखिए यह दिल को छू लेने वाला वीडियो...

Advertisement
Advertisement