सिडनी के रहने वाले नाथन डेलो ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें नाथन बच्चे को सुलाने की विधा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान बच्चे को सोने में मात्र 42 सेकेंड लगे.
इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 26,000 हिट्स मिले हैं. इस वीडियो में नाथन डेलो बच्चे के चेहरे के ऊपर सफेद टिशू पेपर से हवा कर रहे हैं, जब तक कि बच्चा सो नहीं जाता.
नाथन ने अपलोड किए वीडियो के साथ लिखा है, 'मुझे उम्मीद है कि हर माता पिता अपने बच्चे को सुलाने के लिए नई ट्रिक आजमाते होंगे.'
उन्होंने आगे लिखा, 'देखिए मेरी पत्नी और मैंने अपने तीन महीने के बेटे सेठ को सिर्फ टिशू पेपर का उपयोग कर एक मिनट के अंदर सुला दिया.'
देखिए बच्चे को सुलाने वाला वीडियो