अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप जब से राष्ट्रपति चुने गए हैं, विवादों में रहें हैं. पर उनकी तीसरी पत्नी और यूएस की फर्स्ट लेडी मेलेनिया ट्रंप की ख्ाूबसूरती के लोग दीवाने हैं. आज उनके बारे में जानिए कुछ खास बातें...
अमेरिका में नहीं जन्मीं मेलेनिया
डोनाल्ड ट्रंप से शादी के बाद मेलेनिया को अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिला और वे यहां की स्थायी नागरिक बनीं. मेलेनिया ट्रंप का जन्म 26 अप्रैल 1970 काे स्लोवेनिया में हुआ था. मेलेनिया ने 16-17 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था.
ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं
वो डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं. उनसे उनकी मुलाकात 1998 में न्यूयार्क में चल रहे फैशन वीक में हुई थी. उस समय वे मार्ला मेपल्स के पति थे लेकिन उनसे अलग रह रहे थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि आरंभ में मेलेनिया ने डोनाल्ड को अपना फोन नंबर देने तक से मना कर दिया था. फिर किसी तरह डोनाल्ड ने उसे चेज किया.
तीन शादियां और आधा दर्जन गर्लफ्रेंड्स, खूब रसिया हैं डोनाल्ड ट्रंप...
कुछ बात आगे बढ़ी लेकिन मेलेनिया ने डोनाल्ड से दूरी बना ली. फिर कुछ साल बाद 1999 में एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ने मेलेनिया के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारा. उस समय मेलेनिया उनके साथ रिफोर्म पार्टी प्रेसिडेंशियल नॉमिनेशन में उनका प्रचार करती नजर आई थीं. डोनाल्ड ने उनके बारे में कहा था, 'हमारी ट्यूनिंग बहुत अच्छी है. हमारे बीच कभी बहस तक नहीं होती. लड़ाई शब्द को ही हम भूल चुके हैं. हम साथ हैं और एक-दूसरे के लिए ही बने हैं.'
हर हर ट्रंप, घर घर ट्रंप...जीत के बाद बोले- विकास दर दोगुनी करेंगे, दुश्मनों से भी करेंगे दोस्ती
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016 में आने के बाद मेलेनिया ने उनके प्रचार में कहा था, 'मैंने डोनाल्ड को यह चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया. मैं जानती हूं कि वो अमेरिका के लोगों से कितना प्यार करते हैं और वे उनके लिए काफी कुछ कर सकते हैं.'
अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अपने पहले भाषण में ट्रंप ने क्या कहा, जानिए
ऐसी हैं मेलेनिया
अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, हिंदुस्तानियों को होंगे ये फायदे