scorecardresearch
 

हर बेटी के लिए जरूरी है अमिताभ बच्चन की ये चिट्ठी

तुम दोनों भले ही बच्चन या नंदा हो लेकिन सबसे पहले तुम एक औरत हो, इसलिए लोग तुम पर अपनी सोच थोपने की कोशिश करेंगे. यह दुनिया औरतों के लिए बेहद कठिन है, लेकिन मुझे विश्वास है कि तुम जैसी महिलाएं ही इन चीजों को बदल सकती हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन अपनी पोती आराध्या और नातिन नव्या नवेली से बेहद प्यार करते हैं. अमिताभ ने दोनों के नाम एक खत लिखा है. बिग बी ने अपने खत में देश में बढ़ते जेंडर इशू को महिलाओं के खिलाफ होने वाले क्राइम की बड़ी वजह माना है. उन्होंने नव्या और आराध्या को सलाह दी है कि वो लोगों की बातों को अपने ऊपर कभी हावी ना होने दें और ना ही कुछ करने से पहले यह सोचें कि लोग क्या कहेंगे.

'आराध्या और नव्या तुम दोनों पर अपने सरनेम की जिम्मेदारी है. तुम दोनों भले ही बच्चन या नंदा हो लेकिन सबसे पहले तुम एक महिला हो. इसलिए लोग तुम पर अपनी सोच थोपने की कोशिश करेंगे. यह दुनिया औरतों के लिए बेहद कठिन है, लेकिन मुझे विश्वास है कि तुम जैसी महिलाएं ही इन चीजों को बदल सकती हैं.'

Advertisement

यूं तो ये खत अमिताभ ने अपनी नातिन और पोती के लिए लिखा है लेकिन ये खत दुनिया की हर बेटी के लिए भी है ...क्योंकि हमारा समाज तो एक ही है...क्योंकि हमारी बहुत सी परेशानियां भी तो एक जैसी ही हैं...

अमिताभ की चिट्ठी, उन्हीं की आवाज में:

Advertisement
Advertisement