आपने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि गर्भावस्था में कोई भी दवा लेने से पहले एकबार डॉक्टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए. कुछ इस बात पर अमल करते हैं और कुछ नही. कई ऐसी गर्भवती महिलाएं होती हैं जो हल्का बुखार होने पर झट से पैरासिटामॉल खा लेती हैं.
शायद उन्हें ये नहीं पता होता है कि उनकी ये छोटी सी गलती उनके बच्चे के लिए खतरा साबित हो सकती है. हाल में हुई एक स्टडी के अनुसार, अगर गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है तो लंबे समय तक पैरासिटामॉल का इस्तेमाल करने से उसमें टेस्टोस्टेरॉन का बनना कम हो जाता है.
आसानी से मिलने वाली इस दवा का अजन्मे बच्चे (लड़का) पर बुरा असर पड़ता है . इससे उसके विकास में बाधा आती है. यही नहीं उसमें रिपोडक्टिव डिस्ऑर्डर आने की आशंका बढ़ जाती है.
यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग में हुए इस अध्ययन के प्रमुख रॉड मिशेल का कहना है कि गर्भावस्था में महिलाएं बुखार कम करने और शरीर के दर्द को दूर करने के लिए पैरासिटामॉल खा लेती हैं लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकता है.