क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि छह महीने का ये बच्चा बाल कटवाने के लिए सैलून जाता है? आप सोच रह होंगे कि छह महीने के बच्चे के सिर पर बाल ही कितने होते हैं जो उसे सैलून जाने की जरूरत पड़ती होगी. पर आपको बता दें कि इस बच्चे के सिर पर एक वयस्क के जितने बाल हैं.
Fergus Hillman की उम्र महज छह महीने है. इतनी सी उम्र में ही वो दो बार बाल कटवा चुका है. आमतौर पर बच्चों को जन्म के दो-तीन साल तक हेयर-कट की जरूरत नहीं पड़ती है. पर Fergus के जीन्स में ही ये गुण है जिसकी वजह से उसके बाल बहुत घने और बड़े हैं.
बच्चे की मां Hayley Hillman जोकि एक नर्स हैं, का कहना है कि मेरे सिर पर भी बहुत बाल हैं और मेरे पिता के भी खूब बाल थे. आप जब इसे दूसरे बच्चों की तुलना में देखते हैं तो आपको ये एहसास होता है कि इसके सिर पर कितने बाल हैं. वो बताती हैं कि Fergus से मिलने वालों को यकीन नहीं होता है कि उसके सिर पर इतने बाल हैं और वो उसे देखकर हंसते हैं.
Fergus की दो महीने बड़ी एक चचेरी बहन भी है जिसे सिर पर न के बराबर बाल हैं. वहीं उसकी अपनी बहन Ella के सिर पर भी जन्म से ही अच्छे-खासे बाल थे.
Fergus का पहला हेयर-कट तब हुआ था जब वो महज चार महीने का था और हाल ही में वो एक बार फिर बाल छोटे कराने गया था. Fergus की मां का कहना है कि दूसरी बार जब वो अपने बेटे को हेयर-कट के लिए ले कर गई थीं तो जैसे ही हेयरड्रेसर ने उसके बालों में कंघी शुरू की वो सो गया. उनका कहना है कि उनका बेटा बहुत हंसमुख और एक्टिव है. उसे अपनी बहन के साथ खेलना बहुत पसंद है.