scorecardresearch
 

जानें, क्या कहा मिशेल ने दुनिया की हर लड़की से

अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने पूरी दुनिया की लड़कियों को कुछ ऐसा संदेश दिया, जिसमें सफलता का मूल मंत्र छुपा था. आइये जानते हैं क्या कहा मिशेल ने...

Advertisement
X
Michelle Obama
Michelle Obama

Advertisement

अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा किसी पहचान की मोहताज नहीं. उन्होंने खुद अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है और दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की है, जिस पर उन्हें गर्व भी है. एक साक्षात्कार के दौरान ओर्फन ने जब मिशेल से पूछा कि पिछले आठ साल में मिशेल खुद को कहां पाती हैं. इस पर मिशेल ने जो बात कही वह पूरी दुनिया की लड़कियों के लिए Success मंत्र है. मिशेल ने कहा 'हम महिलाएं हैं, हम अल्प संख्यक हैं... हम खुद को कम आंकते हैं.'

आपके भी बहुत काम आएंगी मिशेल ओबामा की ये 3 सीख...

ओर्फन को दिए गए इस साक्षात्कार में मिशेल ने कहा 'एक महिला और अल्पसंख्यक होने के तौर पर...हम खुद को हमेशा कम ही आंकते हैं. मैं स्मार्ट हूं, कड़ी मेहनत करती हूं. मैं जो भी करती हूं, उसमें अच्छी हूं, मेरे पास अच्छे आइडियाज हैं और मैं उन्हें एग्जेक्यूट भी कर सकती हूं. मैं ये खुलकर और जोर से कहती हूं, क्योंकि एक महिला होने के नाते हम खुद को कभी साबाशी नहीं देते. हम हमेशा अपने आप को इससे दूर रखते हैं. हम अपनी शक्त‍ियों का आत्मसर्मपण बहुत आसानी से कर देते हैं, जो कि गलत है. '

Advertisement

7 बातों से जानें आखिर किसने बनाया ओबामा को बेहतर पुरुष...और किसकी नहीं बढ़ी उम्र

इसी दौरान मिशेल ओबामा ने दुनिया की सभी युवा लड़कियों को सलाह दी कि अपने जीवन को खुलकर जीयें. आपके दिमाग में जो है, उस पर भरोसा करें और उसे समझने की कोशिश करें. वो बहुत useful है. उसे छिपाएं नहीं. उसे जाया न होने दें और न ही उसके लिए पछतावा करें. उसे दुनिया के सामने जाहिर करें और लोगों को उसे समझने का मौका दें.

फ्रीडा ने 'लेट गर्ल्स लर्न' के लिए मिशेल ओबामा से मिलाया हाथ

मिशेल का मानना है कि सफल होने के लिए यह जरूरी है कि महिलाएं अपनी ताकतों को पहचानें और उस पर भरोसा करें. दुनिया आप पर तभी भरोसा करेगी, जब अपनी ताकतों, अपने आइडियाज और खुद को आत्मविश्वास के साथ पेश करना सीखेंगी.

Advertisement
Advertisement