बराक ओबामा का आज कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और इसके साथ ही अमेरिका की फर्स्ट लेडी का ओहदा
भी मिशेल ओबामा के पास नहीं रह जाएगा.
आपके भी बहुत काम आएंगी मिशेल ओबामा की ये 3 सीख...
कार्यकाल के आखिरी दिन मिशेल ओबामा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम एकाउंड पर लिखा है कि 'आपकी
प्रथम महिला होने के नाते मुझे जीवनभर का सम्मान मिला है. आपको तहे दिल से शुक्रिया.'
10 बातें जो मिशेल ओबामा को बनाती हैं खास...
इसके साथ ही मिशेल ने अपनी और ओबामा की एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें मिशेल और बराक वाइट हाउस की बालकनी से वॉशिंगटन मोनूमेंट को एक साथ देखते नजर आ रहे हैं.
Being your First Lady has been the honor of a lifetime. From the bottom of my heart, thank you. -mo pic.twitter.com/pahEydkZ5Z
— The First Lady (@FLOTUS) January 19, 2017
ट्विटर पर अपनी और बराक ओबामा की फोटो सेंड करने से पहले मिशेल ने एक 30 सेकेंड का वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वो अपने दोनों कुत्तों बो और सनी के साथ वाइट हाउस में घुमती नजर आ रही हैं.
Thank you for the birthday wishes and for the greatest gift of all: the opportunity to serve as your First Lady. –mo pic.twitter.com/erjZA6WUXz
— The First Lady (@FLOTUS) January 18, 2017
मिशेल ने वीडियो के साथ ट्वीट किया 'एक आखिरी बार पीपल्स हाउस से गुजरते हुए'.
Taking it in on one last walk through the People's House. pic.twitter.com/uaAn6j8Ygy
— The First Lady (@FLOTUS) January 18, 2017
मिशेल ओबामा के एजुकेशन कैंपेन में 16 साल की श्वेता शामिल...