'बेगम जान' के दमदार ट्रेलर में विद्या बालन का जो रूप दिखाई दे रहा है, लोग उसके दीवाने हुए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर ओर विद्या की तारीफ हो रही है. ये ट्रेलर रिलीज होने के कुछ ही समय में वायरल हो गया है.
जानकारों का मानना है कि ये विद्या की अब तक की सबसे दमदार अभिनय वाली फिल्म हो सकती है. हो भी क्यों ना, इसके डायलॉग्स ही ऐसे हैं, जो किसी की रूह को छू जाएं.
जानिए विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' के ट्रेलर की खासियत
हालांकि बहुतायत में ऐसे डायलॉग्स सुनाई दे रहे हैं, जो काफी बोल्ड हैं पर हर महिला के लिए एक मिसाल हो सकते हैं.
'हाथ, पैर जिस्म का पार्टिशन कर देंगे'
- इस डायलॉग में अपनी बात को बेखौफ होकर अधिकारियों के सामने रखने का दम नजर आता है. बिल्कुल इसी तरह जैसी भी परिस्थितियां हों, आपको भी अपनी बात को रखने में डरना नहीं चाहिए.
'महीना हमें गिनना आता है साहब, हर बार लाल करके जाता है'
किसी भी हाल में पीछे न हटने की कुव्वत की मिसाल है ये डायलॉग. कोठा खाली करने के लिए एक महीने की समय सीमा दिए जाने पर विद्या ये बोलती हैं. ये इस बात का सुबूत है कि चाहे कुछ भी हो, वे अपने कदम पीछे नहीं हटाएंगी.
'बेगम जान' विद्या के लिए हर मर्द तीन टांगों वाला मुर्गा
'जिस्म ही नहीं दिल की भी कीमत होती है'
- सेल्फ रिसपेक्ट का भाव झलकता है. जो लोग औरतों को केवल जिस्म की निगाह से देखते हैं उनके लिए ये मैसेज है कि हर औरत का दिल भी उतना ही कीमती होता है जितना उसका जिस्म. जो लोग दिल से दिल नहीं जोड़ पाते उनमें केवल जिस्मानी रिश्ता ही कायम हो पाता है.
'एक बार बत्ती बुझी तो सब एक'
- इससे समझ आता है, समाज से हटकर अपने नियम खुद तय करना. किसी की खुशी और दुख से परे वो केवल अपना काम करना जानती है. उसे ना तो किसी के धर्म से मतलब है और ना ही किसी के कर्म से.
#BegumJaan: शाहरुख के अंदाज में आ रही हैं विद्या
'भिखमंगो की तरह नहीं रानी की तरह मरूंगी'
बोल्डनेस तो विद्या के हर डायलॉग में झलकती है. उनकी इस फिल्म के ट्रेलर को ही काफी बोल्ड कहा जा रहा है. अपने बूते जिंदगी जीना और अपनी शर्तों पर रानी की तरह मरने की तमन्ना विद्या के किरदार में जान भरती हैं.