scorecardresearch
 

गर्भावस्था में तिल खाना है फायदेमंद

गर्भावस्था, हर औरत की जिंदगी का एक बेहद खास समय होता है. इस वक्त वो जो कुछ भी खाती है, सोचती है या करती है उसका सीधा असर बच्चे पर पड़ता है. ऐसे में मां को पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है.

Advertisement
X
गर्भावस्था में तिल का सेवन
गर्भावस्था में तिल का सेवन

Advertisement

गर्भावस्था, हर औरत की जिंदगी का एक बेहद खास समय होता है. इस वक्त वो जो कुछ भी खाती है, सोचती है या करती है उसका सीधा असर बच्चे पर पड़ता है. ऐसे में मां को पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है.

तिल एक ऐसी ही सेहतमंद चीज है, जिसे गर्भावस्था में लेना बहुत फायदेमंद होता है. आमतौर पर लोगों को ये लगता है कि तिल के सेवन से गर्भपात क खतरा बढ़ जाता है पर इस बात का कोई आधार नहीं है.

तिल को अलग-अलग रूपों में लेना बहुत फायदेमंद होता है. ये पोषक तत्वों, कैल्शियम, अमीनो एसिड, प्रोटीन, विटामिन और आयरन से भरपूर होता है. गर्भावस्था में कब्ज हो जाना एक आम समस्या और तिल उसका बेजोड़ इलाज है.

कैल्शियम से भरपूर तिल गर्भावस्था में खासतौर पर फायदेमंद है. ये वो समय होता है जब गर्भवती महिला को कैल्शियम की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. तिल के सेवन से दांत मजबूत बनते हैं और हड्ड‍ियां भी कमजोर नहीं होने पाती हैं.

Advertisement

हालांकि विशेषज्ञ ये जरूर कहते हैं कि तिल की मात्रा संतुलित होनी चाहिए लेकिन इस दौरान तिल के फायदों को नजरअंदाज कर देना गलत है.

1. तिल कई प्रकार के पौष्ट‍िक तत्वों से भरपूर है. ये वही सारे तत्व होते हैं जिन्हें गर्भावस्था में लेना आवश्यक है.

2. गर्भावस्था में कब्ज हो जाना एक आम समस्या है. तिल के सेवन से गर्भावस्था में होने वाली ये समस्या दूर हो जाती है.

3. तिल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बूस्ट करने में मददगार होता है. इसके अलावा नियमित और संतुलित मात्रा में तिल के सेवन से सर्दी-जुकाम होने का खतरा भी नहीं रह जाता.

Advertisement
Advertisement