हर किसी की य़े ख्वाहिश होती है कि उनकी स्किन भी सेलिब्रिटी की तरह ग्लोइंग और खूबसूरत नजर आए. हालांकि ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली ऐसी कई कंपनियां हैं जो इस बात का दावा करती हैं कि उनकी क्रीम लगाने से आपकी स्किन ग्लोइंग, रेडिएंट बनेगी, लेकिन ये बिल्कुल झूठ है. हालांकि अगर आप अपनी स्किन पर घरेलू उपायों को अपनाते हैं तो उससे आपकी स्किन ग्लोइंग बन सकती है. अगर आप स्किन पर नेचुरल चीजों से तैयार क्रीम लगाते हैं तो आपको काफी फायदा मिलेगा. घर पर बनी ये क्रीम स्किन को हाइड्रेट करती है, रिंकल्स और फाइन लाइंस को कम करती हैं. आज हम आपके साथ कुछ होममेड नाइट क्रीम की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं.
एलोवेरा नाइट क्रीम- एलोवेरा पिंपल्स के साथ-साथ एक्ने के इलाज में भी मदद करता है. इसमें एंटी-एजिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण भी होते हैं. एलोवेरा में शामिल अमीनो एसिड स्किन की कोशिकाओं को सॉफ्ट करते हैं और टेक्सचर को बेहतर बनाते हैं.
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल, 1 टीस्पून लैवेंडर ऑयल और 1 टीस्पून प्रिमरोज ऑयल.
एलोवेरा जेल में लैवेंडर ऑयल और प्रिमरोज़ ऑयल को अच्छे से मिलाएं और स्किन पर लगाएं. इसे एक जार में रखें और रोजाना इस्तेमाल करें.
ग्रीन टी नाइट क्रीम- ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को खतरनाक यूवी किरणों से बचाती है.
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 1 टीस्पून ग्रीन टी, 1 टेबलस्पून बादाम तेल, 1 टेबलस्पून गुलाब जल, 1 टीस्पून जोजोबा या लैवेंडर ऑयल, 1 टेबलस्पून एलोवेरा जूस, 1 टेबलस्पून शहद.
एक डबल बॉयलर में शहद और बादाम के तेल को मिक्स करें और उबाल लें. इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल, ग्रीन टी. एसेंशियल ऑयल और गुलाब जल मिलाएं. इसे रोज अपनी स्किन पर लगाएं.
घी और शहद से बनी नाइट क्रीम- घी में विटामिन A, D, E और K होता है जो स्किन को अंदर से स्किन को मॉइश्चाइज करता है. साथ ही, स्किन को इलास्टिसिटी को इंप्रूव करता है और फाइन लाइंस को कम करता है. वहीं, शहद स्किन को हाइड्रेट करता है.
इसके लिए आपको चाहिए एक टेबल स्पून घी और 1 टेबल स्पून कच्चा शहद.
एक डबल बॉयलर में घी को पिघलने दें. पिघलने के बाद इसमें शहद मिलाएं. इसे अच्छे से मिक्स करें और रोज रात में सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर लगाएं.