हर महिला अपने शादी के दिन बेहद खूबसूरत दिखना चाहती है. इसके लिए वो अपने आउटफिट्स के साथ-साथ मेकअप का भी खास ख्याल रखती है. शादी के दिन दुल्हन का लुक पूरी तरह उसके मेकअप पर ही निर्भर करता है. कई बार ब्राइडल मेकअप की छोटी-छोटी गलतियां दुल्हन की सुंदरता निखारने की बजाय बिगाड़ने का काम करती हैं. आइए जानते हैं कि शादी के दिन ब्राइडल मेकअप कराते समय किन गलतियों से बचना चाहिए.
कुछ नया ट्राई करना- मेकअप आर्टिस्ट्स के मुताबिक ब्राइडल मेकअप में कभी भी एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए. जैसे कि आपने पहले कभी भी लाल लिपस्टिक या स्मोकी आईज ट्राई नहीं किया है तो पहली बार इन्हें शादी के दिन ना आजमाएं. हमेशा वो प्रोडक्ट ही चुनें जिसमें आप कंफर्टेबल महसूस करती हों. नए ब्यूटी ट्रेंड्स फॉलो करने और नई-नई चीजें ट्राई करने के चक्कर में मेकअप बहुत ज्यादा हो जाता है. इससे चेहरा बिल्कुल खराब दिखता है.
मेकअप ट्रायल ना लेना- शादी से पहले ही मेकअप ट्रायल लेना थोड़ा महंगा हो सकता है लेकिन परफेक्ट ब्राइडल लुक के लिए ये जरूरी है. शादी के कम से कम तीन महीने पहले अपना ट्रायल बुक कराएं. अगर ट्रायल में आपको मेकअप पसंद नहीं आता है तो आपके पास दूसरा विकल्प चुनने का पूरा समय रहता है. पूरी तैयारी के साथ मेकअप ट्रायल लेने जाएं. जैसे कि शादी के दिन आपको कोई खास हेयर स्टाइल करानी है तो उसकी फोटो अपने साथ लेकर जाएं.
गलत लिप्स्टिक का इस्तेमाल- ब्राइडल मेकअप में लिप्स्टिक का खास ख्याल रखना चाहिए. शादी के दिन होठों पर लिप ग्लॉस लगाने से बचें क्योंकि ये बहुत देर तक नहीं टिकते हैं और इनकी चमक बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. वहीं ज्यादा शाइन की वजह से फोटो भी खराब आती है. ऐसी लिप्स्टिक लगाने से बचें जो दांतों पर लग जाती हो. ब्राइडल मेकअप में हमेशा अच्छे ब्रांड की लिप्स्टिक लगानी चाहिए.
गलत तरीके से ब्लश लगाना- ब्राइडल मेकअप के समय हर दुल्हन को अपने गालों पर जरूरत ध्याना देना चाहिए क्योंकि शादी के दिन गालों पर एक नेचुरल ब्लश आ जाता है. बहुत ज्या ब्लश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वहीं कई लोग ब्लश को चीकबोन्स के नीचे तिरछी तरफ लगाते हैं जो कि गलत तरीका. मेकअप एक्सपर्ट्स के अनुसार चीकबोन्स पर थोड़ा सा ब्रॉन्जर लगाकर ब्लश को इसके साथ ब्लेंड कर देना चाहिए.
बहुत ज्यादा ड्रैमेटिक आईज- ब्राइडल मेकअप में आंखों को बहुत ज्यादा ड्रैमेटिक लुक देने से बचें. मस्कारा और आई लाइनर को छोड़कर किसी भी ब्लैक चीज को आंखो पर ना लगाएं. ब्लैक शैडो ब्राइडल मेकअप पर नहीं जंचता है. आंखों पर ऐसे कलर्स का इस्तेमाल करें जो सुंदर दिखते हों और ग्लैमरस लुक देते हों. ब्लैक की जगह ब्राउन, ग्रे या डीप पर्पल शैडो ज्यादा अच्छे दिखते हैं.
गलत फाउंडेशन और पाउडर- ब्राइडल मेकअप में कभी भी SPF वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल ना करें. ये हर दिन लगाने के लिए तो अच्छा है पर शादी के दिन ये आपको खराब लुक दे सकता है. ये आपके कॉम्प्लेक्शन को भी बिगाड़ सकते हैं. इससे आपको फोटो भी अच्छी नहीं आएगी. ब्राइडल मेकअप में ट्रेडिशनल फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ ही फाउंडेशन के बाद बहुत ज्यादा पाउडर लगाने से भी बचना चाहिए क्योंकि इससे मेकअप बहुत ज्यादा दिखाई देता है.
वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करना- ब्राइडल मेकअप में नॉर्मल ब्यूटी प्रोडक्ट्स चुनने की गलती बिल्कुल ना करें. आपके सारे प्रोडक्ट्स वॉटरप्रूफ ही होने चाहिए. मस्कारा, फाउंडेशन और काजल समेत सभी प्रोडक्ट्स वॉटरप्रूफ रखें. इससे विदाई के समय रोते समय भी आपका मेकअप नहीं निकलेगा. इसके अलावा मेकअप को सेट होने का पूरा समय देना चाहिए.