शायद ही कोई ऐसी मां होगी जिसे अपने बच्चे के खाने-पीने की चिंता नहीं होती होगी. हर मां को ये चिंता रहती है कि उसके बच्चे ने खाना खाया या नहीं... उसे पूरा पोषण मिल रहा है या नहीं...
लेकिन कई बार बहुत अधिक ख्याल रखने के चक्कर में ही कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो बच्चे की सेहत पर बुरा असर डालती हैं. ये घटना कुछ ऐसी है. इटली के मिलान में एक कपल से उनके बच्चे की कस्टडी इस लिए छीन ली गई क्योंकि उन्होंने अपने बच्चे को स्ट्रिक्ट वेगन डाइट पर रखा था.वेगन, मतलब पूरी तरह शाकाहार.
बच्चे की उम्र तो एक साल थी लेकिन डाइट की वजह से उसे पूरा पोषण नहीं मिल पा रहा था. इस वजह से एक साल के उस बच्चे का वजन तीन महीने के बच्चे जितना ही था. जब बच्चे को उसके दादा-दादी अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का वजन सिर्फ पांच किलोग्राम ही है. जब बच्चे का ब्लड टेस्ट किया गया तो पता चला कि उसके शरीर में कैल्शियम का पर्सेंट सर्वाइव करने के लिए जरूरी पर्सेंट से भी कम है.
इसके बाद बच्चे की हार्ट सर्जरी करनी पड़ी. फिलहाल तो बच्चा ठीक हो रहा है. हालांकि हार्ट सर्जरी, डाइट की वजह से नहीं करनी पड़ी. डॉक्टरों का मानना है कि बच्चे को ये समस्या पहले से ही रही होगी लेकिन शरीर में कैल्शियम की कमी के चलते ये बढ़ गई.
जज Ciro Cascone ने एक इटैलियन न्यूजपेपर से कहा, ये बिल्कुल साफ है कि बच्चे को स्ट्रिक्ट वेगन डाइट पर रखा गया था. जिस उम्र में बच्चे बढ़ते हैं उन्हें एक स्ट्रिक्ट डाइट पर रखना सही नहीं. यहां तक कि मां-बाप पूरे पोषण के लिए आवश्यक सप्लीमेंट्स भी बच्चे को नहीं देते थे.
डॉक्टरों के मुताबिक, अगर आप बच्चे को किसी चीज से दूर रखना चाहते हैं तो कोई बुराई नहीं है. लेकिन ऐसा करने से जिन चीजों का पोषण उसे नहीं मिल पा रहा है उसे सप्लीमेंट्स देकर पूरा करें.
हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब वेगन डाइट को लेकर सवाल उठे हैं.