scorecardresearch
 

टॉयलेट की मांग पूरी नहीं होने पर बहू ने उठाया सख्त कदम

उसने अपने ससुरालवालों से सिर्फ शौचालय बनवा देने की मांग की थी लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी जब उसकी मांग नहीं सुनी गई तो उसने वो घर छोड़ देने का फैसला ले लिया.

Advertisement
X
बहू ने उठाया सख्त कदम
बहू ने उठाया सख्त कदम

उसने अपने ससुरालवालों से सिर्फ शौचालय बनवा देने की मांग की थी लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी जब उसकी मांग नहीं सुनी गई तो उसने वो घर छोड़ देने का फैसला ले लिया. जब वो ससुराल छोड़कर अपने मायके चली गई तब उसके पति ने परिवार परामर्श केन्द्र में पत्नी को वापस लाने के लिए गुहार लगाई. जिसके बाद केंद्र ने ससुराल पक्ष को एक महीने के भीतर शौचालय बनवाने का निर्देश दिया है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर ब्लाक के मोहन पटेल का विवाह सीमा के साथ 2012 में हुआ था. शादी के बाद लगभग 29 महीने तक सीमा लगातार ससुराल में शौचालय बनाने की मांग करती रही लेकिन ससुराल में किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

इससे नाराज सीमा अपने मायके चली गई और पिछले 19 महीने से मायके में ही रह रही है. उसके पति ने उसे बहुत मनाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं लौटी. इसके बाद उसके पति ने परिवार परामर्श केंद्र में मामला दर्ज कराया और पत्नी को वापस घर बुलाने की गुहार लगाई.

शाहपुर परिवार परामर्श केंद्र की सदस्य रजनी गायकवाड़ ने मामले की पड़ताल की और सीमा से इस बारे में बात की. सीमा की मांग को जायज ठहराते हुए मोहन को एक महीने के भीतर घर में शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया गया हैं.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार जैन ने कहा कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में पुलिस भी अपना सहयोग दे रही है. पुलिस के परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा शौचालय बनवाने के निर्देश देने से जहां स्वच्छता अभियान को सक्रियता मिलेगी वहीं एक परिवार टूटने से भी बच जाएगा.
इनपुट: भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement