scorecardresearch
 

महिला ने चलाई चेन्नई की पहली मेट्रो ट्रेन

चेन्नई मेट्रो रेल की पहली ट्रेन को एक महिला ने चलाया और मुख्यमंत्री जे जयललिता ने सोमवार को इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisement
X
ए प्रीति ने चलाई ट्रेन
ए प्रीति ने चलाई ट्रेन

चेन्नई मेट्रो रेल की पहली ट्रेन को एक महिला ने चलाया और मुख्यमंत्री जे जयललिता ने सोमवार को इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisement

दिन में 12 बजकर 15 मिनट पर अलंदुर से कोयमबेदु रवाना होने वाली पहली ट्रेन को यहां सरकारी धर्मबल पॉलिटेक्निक कॉलेज से इंजीनियरिंग में डिप्लोमाधारी 28 वर्षीया ए प्रीति ने चलाया. मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय से लाइव वीडियो के जरिए हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया.

प्रीति के पिता आर अंबू ने कहा, 'मैं बेहद रोमांचित हूं. मेट्रो रेल में लोको पायलट बनने का मेरी बेटी का ख्वाब पूरा हो गया.' उन्होंने विस्तार से बताया कि उनकी बेटी ने मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत के बाद लोको पायलट बनने का सपना पूरा करने के लिए किस तरह काम किया.

खुशी से उन्होंने कहा, 'उसने पहली नौकरी छोड़ दी और चेन्नई मेट्रो रेल में नौकरी के लिए आवेदन दिया और वह चुनी जानी वाली पहली महिला है.' उन्होंने कहा, 'उसके अलावा तीन अन्य महिलाएं भी पायलट बनीं हैं और मुझे खुशी है वह सफल रही.' दूसरों की तरह प्रीति को यहां और दिल्ली में इसके लिए डेढ़ साल तक प्रशिक्षण दिया गया.

Advertisement

बहरहाल, चेन्नई के अलंदुर मेट्रो स्टेशन पर पहली ट्रेन में सवार होने के लिए कई यात्री बेहद उत्साहित थे. नौकरीपेशा के रमेश ने कहा, 'मैं पहली मेट्रो ट्रेन में सवार होना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि मेट्रो से यात्रा सुगम होगी.'

इनपुट: भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement