scorecardresearch
 

घर की बदबू और कीड़े-मकोड़ों को दूर करने के काम आता है कपूर

कपूर एक बेहतरीन होम-क्लीनर भी है. इसके इस्तेमाल से एक ओर जहां घर की बदबू दूर हो जाती है वहीं अगर आपके घर में कीड़े-मकोड़े और कॉकरोच हैं तो, वो भी भाग जाएंगे.

Advertisement
X
कपूर
कपूर

Advertisement

आमतौर पर हमारे घरों में कपूर का इस्तेमाल पूजा में ही किया जाता है. लेकिन कपूर के बहुत से दूसरे फायदे भी है. एक ओर जहां कुछ लोग इसका इस्तेमाल बालों की रूसी और इंफेक्शन दूर करने के लिए करते हैं वहीं कुछ लोग दांत के दर्द में भी इसका इस्तेमाल करते हैं.

इन सबके अलावा कपूर एक बेहतरीन होम-क्लीनर भी है. इसके इस्तेमाल से एक ओर जहां घर की बदबू दूर हो जाती है वहीं अगर आपके घर में कीड़े-मकोड़े और कॉकरोच हैं तो, वो भी भाग जाएंगे. 

- दुर्गंध दूर करने में कारगर
अगर आप बाजार में बिकने वाले आर्टिफिशि‍यल रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं तो एकबार कपूर का भी प्रयोग करके जरूर देखें. इससे घर में ताजगी आती है और बदबू दूर हो जाती है. कमरे में एक खुली जगह पर दीये में कपूर जलाएं. कुछ ही देर में उसकी खुशबू पूर घर में फैल जाएगी.

Advertisement

- कीटाणुओं की सफाई
कपूर कीटाणुओं की सफाई का एक बेहतरीन उपाय है. ये हवा में मौजूद बैक्टीरिया का भी सफाया करने में मददगार है. बरसात के सीजन में खासतौर पर रोजाना कपूर जलाना चाहिए. इससे घर के भीतर की हवा फ्रेश बनी रहेगी. ये एक बेहतरीन और नेचुरल कीटाणुनाशक है. इससे स्वास्थ्य पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ता है. अगर आपके घर में बहुत अधि‍क चीटियां और खटमल हो गए हों तो कपूर के इस्तेमाल से उन्हें भगाया जा सकता है. कीटनाशक के बजाय कपूर का इस्तेमाल करना सुरक्षित भी है. कपूर के धुएं से मच्छर भी दूर भागते हैं.

Advertisement
Advertisement