रीठा को सोप नट्स के नाम से भी जाना जाता है. बाल धोने के लिए रीठा का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन घर की सफाई करने के लिए भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं.
रीठा से सफाई करने के बाद चीजें चमक उठती हैं. अच्छी बात ये है कि रीठा बहुत महंगा भी नहीं होता है इसलिए आप निश्चिंत होकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस्तेमाल करने का तरीका:
10 से 12 रीठा को 6 कप पानी में डुबोकर रख दीजिए. इसे कुछ देर तक गर्म कीजिए. अब ये अच्छी तरह गर्म हो जाए तो इसे रातभर के लिए इसी तरह छोड़ दीजिए. इसके बाद अगली सुबह उठकर रीठा के पानी को एक एयरटाइट बोतल में भरकर रख दीजिए. आप चाहें तो इसमें नींबू की कुछ बूंदें भी मिलाकर रख सकते हैं.
क्या-क्या कर सकते हैं साफ:
1. चमकाइए अपने घर की खिड़कियां
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर की खिड़कियां चमक उठें तो रीठा के पानी से खिड़कियों को साफ कीजिए. आप रीठा के 15 मिली घोल को पानी की 25 मिली मात्रा के साथ किसी स्प्रे बोतल में भर लीजिए. इसे खिड़की पर स्प्रे करके किसी साफ सूखे कपड़े से पोंछ लीजिए. आपके घर की खिड़कियां चमक उठेंगी.
2. लौट आएगी आपके गहनों की खोई चमक
अगर आप अपने गहनों को साफ करने के लिए किसी रसायनिक क्रीम या लिक्विड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो रीठा का पानी आपके लिए बेस्ट रहेगा. अपने गहनों को कुछ देर के लिए रीठे के पानी में डुबोकर रख दीजिए. उसके बाद किसी पुराने लेकिन मुलायम टूथब्रश से गहनों को हल्के से रगड़ दीजिए. आप के गहने चमक जाएंगे.
3. नेचुरल हैंडवॉश
रीठा का पानी एक नेचुरल हैंडवॉश है. आप चाहें तो हाथ धोने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हो सके तो रीठा के पानी में कुछ बूंद नींबू का रस मिला दें ताकि इसकी सुगंध अच्छी हो जाए और साथ ही नींबू का रस इसे ज्यादा दिनों तक सही रखेगा.
4. जानवरों को नहलाने के लिए
जानवरों के लिए कौन सा उत्पाद सही रहेगा और कौन सा नहीं, ये तय कर पाना बहुत मुश्किल है. ऐसे में रीठे के पानी से उन्हें नहलाना सुरक्षित रहेगा.
5. कार्पेट साफ करने के लिए
अगर आपके कार्पेट पर दाग लग गया है और आपकी लाख कोशिशों के बाद भी वो जा नहीं रहा है तो आपको रीठा का पानी आजमाकर देखना चाहिए. रीठा के पानी को दाग की जगह पर उालकर थोड़ा रगड़ने से दाग दूर हो जाएगा. इसके अलावा आप चाहें तो इस पानी से अपनी कार भी साफ कर सकते हैं.