प्रेग्नेंसी (Pregnancy) में हर महिला को अपना खास ख्याल रखना पड़ता है. प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीने से लेकर आखिरी महीने तक का समय बहुत नाजुक होता है. इस दौरान होने वाले बच्चे के विकास के लिए खानपान और दवाओं का बहुत ध्यान रखना पड़ता है. रेगुलर चेकअप्स से बच्चे के स्थिति की सही जानकारी मिलती रहती है. कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जिन्हें नजरअंदाज करना बहुत भारी पड़ सकता है. ये लक्षण महसूस होने पर रेगुलर चेकअप्स का इंतजार किए बिना अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.
पेट में बार-बार सिकुड़न महसूस होना- प्रेग्नेंसी में पेट में कभी-कभी खिंचाव महसूस होना आम बात है, खासतौर से तब जब डिलीवरी के डेट पास आ रही हो. पेट में इस तरह की सिकुड़न से काफी दर्द महसूस होता है लेकिन ये कभी-कभी होता है. हालांकि, कुछ स्थिति में ये खिंचाव काफी ज्यादा महसूस (Regular contractions) हो सकता है. अगर आपको एक घंटे में छह बार से अधिक संकुचन महसूस हो रहा है, तो यह समय से पहले डिलीवरी का संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में बिना देरी के आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
बच्चे का मूवमेंट बंद हो गया हो- अगर आपकी प्रेग्नेंसी 28 सप्ताह से कम की है, तो हो सकता है कि आपके बच्चे का मूवमेंट अभी इतना ज्यादा ना हो. लेकिन 28 सप्ताह के बाद बच्चा अंदर इतना एक्टिव हो जाता है कि आप उसकी हलचल महसूस कर सकें. इस सप्ताह से अपने बच्चे के मूवमेंट पर बारीकी से गौर करें. अगर आपको लगता है कि बेबी सामान्य से कम मूवमेंट कर रहा है तो अपने डॉक्टर को तुरंत इसकी जानकारी दें.
ब्लड शुगर बहुत ज्यादा या कम होने पर- प्रेग्नेंसी के दौरान कई महिलाओं को डायबिटीज (Diabetes during pregnancy) की शिकायत हो जाती है. इसलिए जरूरी है कि अपने ब्लड शुगर पर नजर बनाए रखें. ब्लड शुगर अचानक ज्यादा या कम होने का असर होने वाले बच्चे पर पड़ता है. इसलिए अपने ब्लड शुगर की ट्रैकिंग करते रहें और डॉक्टर को इसकी जानकारी देते रहें.
बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होने पर- प्रेग्नेंसी में थोड़ी सी ब्लीडिंग होना सामान्य बात है. लेकिन आपको बहुत ज्यादा ब्लीडिंग (Bleeding heavily) हो रही है जैसे कि पीरियड्स के समय होती है तो ये बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है. जिन महिलाओं के प्लेसेंटा में दिक्कत है, उन्हें ब्लीडिंग होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए वरना इससे मां और बच्चे दोनों को खतरा है.
पेट में तेज दर्द होने पर- प्रेग्नेंसी में पेट दर्द से लेकर मांसपेशियों में दर्द तक सामान्य बात है. इस समय कई महिलाओं को कब्ज की भी समस्या हो जाती है जिसकी वजह से पेट में दर्द महसूस होता है. लेकिन अगर आपके पेट में अचानक से बहुत तेज दर्द (Severe abdominal pain) महसूस होता है तो हो सकता है कि आपकी प्रेग्नेंसी में कोई दिक्कत आ गई हो. ये आपके और बच्चे दोनों के लिए खतरनाक है. ऐसा महसूस होने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.
वाटर ब्रेक होने पर- प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चा एमनीओटिक फ्लूइड (Amniotic fluid) से लिपटा होता है. ये बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होता है. वाटर ब्रेक (Water break in pregnancy) बहुत जल्दी होने पर मां और बच्चे दोनों के लिए जोखिम बढ़ जाता है. मां के लिए इससे खतरनाक इंफेक्शन होने का खतरा होता है. वहीं इसकी वजह से बच्चे के विकास और समय से पहले जन्म का खतरा बढ़ जाता है. वाटर ब्रेक होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें.