एक महिला कारोबारी इडा टिन ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसा एप बनाया है जो गर्भनिरोधक दवाओं की जगह ले सकता है और यहां तक कि ये एप महिलाओं को उनके मासिक चक्र के बारे में भी आगाह कर सकता है.
डेली मेल के मुताबिक एक कंपनी की मालकिन 34 वर्षीय इडा टिन परिवार नियोजन इंडस्ट्री में बदलाव लाना चाहती हैं क्योंकि 60 साल पहले गर्भनिरोधक दवाओं के आविष्कार के बाद से इसमें कोई नया आविष्कार नहीं हुआ है.
इस फ्री iPhone एप का नाम क्ल्यू (Clue) है, जो यूजर्स के मासिक चक्र पर नजर रखता है और वह उन्हें सेक्स करने का सही समय भी बता सकता है जब प्रेग्नेंट होने का खतरा ना हो.
जो महिलाएं मां बनना चाहती हैं उनके लिए भी यह एप काफी मददगार हो सकता है. यह एप बताएगा कि प्रेग्नेंट होने की संभावना किस वक्त सबसे ज्यादा है.
इडा टिन के मुताबिक, 'मैं फैमिली प्लानिंग इंडस्ट्री को बदलना चाहती हैं. 60 साल पहले गर्भनिरोधक दवाओं को इजाद किया गया था, लेकिन उसके बाद से इस दिशा में कोई नया आविष्कार नहीं हुआ. हमारा मकसद गर्भनिरोधक दवाओं को रिप्लेस करना या कम से कम इनका एक विकल्प मुहैया कराना है.'
इस एप के जरिए पहले महिलाओं को अपने मूड और पेन लेवल के बारे में जानकारी दर्ज करानी होती है. इडा टिन कहती हैं, 'इस एप के जरिए महिलाओं को इस बात की सटीक जानकारी मिलती है कि कब वो गर्भवती होंगी और कब नहीं. दरअसल, महिलाएं जानना चाहती हैं कि क्या हो रहा है और क्यो वे नॉर्मल हैं. हम महिलाओं के इन सभी सवालों के जवाब देना चाहते हैं.'