आज धनतेरस का पावन दिन है और इस त्योहार के मौके पर सोने-चांदी की लोग खूब खरीदारी करते हैं. अगर आपको भी इस शुभ मौके पर कुछ लेना है तो जान लें कि पिछले साल की तुलना में इस बार सोने-चांदी के दाम करीब 3 हजार रुपये तक बढ़ गए हैं.
इस साल सर्राफा बाजार में पिछले साल की तुलना में ज्यादा महंगाई है. अगर आंकड़ों में बात करें तो सोने के भाव सीधे तीन हजार रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गए तो वहीं चांदी भी 3500 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई है. हालांकि अलग-अलग शहरों में इनके दामों में कुछ फर्क है.
जानें किस बाजार में है क्या रेट
दिल्ली में सोने के दाम 29,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. ये 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत है. वहीं दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत के दाम 31,123 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.
मुंबई में सोने का भाव दिल्ली से थोड़ा ज्यादा है. यह 22 कैरेट के लिए 29,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट की प्रति 10 गाम कीमत 31,658 रुपये है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 29,310 रुपये के रेट में हैं. हालांकि चेन्नई में ये इन शहरों की तुलना में सस्ता है. चेन्नई में 10 ग्राम (22 कैरेट) सोना 28,590 रुपये के रेट पर मिल रहा है.
कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 31,348 रुपये है तो चेन्नई में यह 30,578 रुपये के रेट पर मिल रहा है. वहीं चांदी का रेट प्रति किलोग्राम 42,500 रुपये है.
अगर धनतेरस पर लेना चाहते हैं सोने-चांदी के सिक्के
आज के दिन सोने-चांदी के सिक्कों की खरीदारी खूब होती है. अगर आपको सोने का सिक्का लेना है तो इसका रेट लगभग 16,436 रुपये प्रति 5 ग्राम है. वहीं 10 ग्राम के सोने के सिक्के का रेट करीब 33 हजार रुपये पड़ेगा. ऐसे ही 20 ग्राम के सिक्के की कीमत 65 हजार रुपये के करीब है. बता दें कि ये रेट सरकारी संस्था एमएमटीसी के हैं और इसमें वैट और दूसरे टैक्स नहीं जोड़े गए हैं.
वहीं चांदी के सिक्के लेने हैं तो 10 ग्राम के सिक्के की कीमत करीब 550 रुपये रहेगी और 20 ग्राम का चांदी का सिक्का करीब 1100 रुपये का पड़ेगा. अपने लिए खरीदने के साथ आप इसे किसी को शगुन या गिफ्ट के तौर पर भी दे सकते हैं.
नकल से रहें सावधान, ऐसे पहचानें सोना खरा है या मिलावटी -
धनतेरस पर सोने और चांदी की खरीदारी खूब होती है तो उसी के साथ ही मिलावट और चोरबाजारी भी. इससे बचने के लिए ऐसे करें असली सोने की परख-
1. सोना खरीदते समय किसी पिन की सहायता से सोने पर हल्का सा खरोच लगाएं और फिर उस पर नाइट्रिक एसिड की एक बूंद डालें. नकली सोना तुरंत ही हरा हो जाएगा.
2. सोने की शुद्धता जांचने के लिए वाटर टेस्ट करें. एक कप पानी लें और उसमें सोने को डुबाएं, अगर सोना पानी के कप में डुबेगा तो वो असली है.
3. सेरेमिक प्लेट या चीनी मिट्टी की प्लेट पर सोने को रगड़ कर देंखे अगर गोल्डन लाइन बनती है तो आपका सोना सही है.
4. भारत में बीआईएस संस्था उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे गुणवत्ता स्तर की जांच करती है, इसलिए बीआईएस हॉलमार्क देखकर ही सोना खरीदना चाहिए.
ऐसे पहचानें सोने की सही कीमत
सोना खरीदते समय इसे 24 कैरेट के भाव से खरीदा जाता है, जबकि सोने के गहने 22 कैरेट के खरीदे जाते, जिसकी कीमत बहुत कम होती है. इसलिए जब भी सोना खरीदें तो 24 कैरेट सोने के भाव में 24 का भाग दें और 22 से गुणा करें इससे आपको 22 कैरेट सोने की कीमत पता चल जाएगी.
असली चांदी की पहचान ऐसे करें
सोने से ज्यादा चांदी में मिलावट की जाती है इसलिए इसकी खरीद पर भी ध्यान रखना जरूरी है. चांदी खरीदते समय इसे पत्थर से रगड़ें अगर लकीर सफेद रंग की दिखाई दे तो चांदी शुद्ध है. यदि यह लकीर पीले रंग की है तो इसमें तांबा, जस्ता और एल्युमिनियम की मिलावट है.