तनावग्रस्त पुरुषों की संतानों को मधुमेह होने की आशंका अधिक होती है. एक नए शोध में यह बात सामने आई है. विशेषज्ञों के अनुसार, तनाव हॉर्मोन्स के चलते शुक्राणुओं में ऐसा परिवर्तन होता है, जिससे संतान में हाई ब्लड शुगर की शिकायत हो जाती है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि पुरुष के अनुवांशिक कोड के अलावा भी कई कारक उससे होकर दूसरी पीढ़ी में जाते हैं. हालांकि पिता के तनाव हार्मोन को रोककर इन परिवर्तनों को काबू किया जा सकता है.
इस अध्ययन में शोधार्थियों ने चूहों पर प्रयोग किया है, लेकिन यह निष्कर्ष मनुष्यों पर भी लागू हो सकते हैं.
चीन की शंघाई जियो टांग विश्वविद्यालय के सियाओयिंग ली के अनुसार, ये जानना काफी रोचक है कि किस तरह व्यवहार में आए परिवर्तन ग्लूकोज होमियोस्टेटिस को प्रभावित करते हैं.
इस शोध में पाया गया है कि पैतृक मनोवैज्ञानिक तनाव से चूहों की संतानों को हाइपरग्लाइसेमिया (हाई ब्लड शुगर) की शिकायत हो गई. यह शोध 'सेल मेटाबॉलिज्म' नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.