दिशा पटानी ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर लड़कियों के लिए आवाज उठाते हुए कुछ दिन पहले एक पोस्ट शेयर की है. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने ऐसे लोगों की मानसिकता को धिक्कारा है जो लड़कियों को उनके ढके हुए तन के आधार पर जांचते हैं.
महिला शक्ति का संदेश देने शिल्पा करेंगी अमेरिका का टूर
दिशा ने लिखा, 'यह आसान है कि किसी महिला को उसके ढके हुए तन के आधार पर जांचा जाए, लेकिन अपनी घटिया मानसिकता को स्वीकार करना कठिन है, जब आप किसी महिला के उन पार्ट्स को घूरते हैं जिन्हें आप ढकने के लिए कहते हैं...'
गौरतलब है कि दिशा एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और कुंग फू योगा में दिख चुकी हैं. पिछले कुछ समय में से वे अपने कपड़ों को लेकर विवाद में रही हैं और उन्हें काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा है.