scorecardresearch
 

कहीं आप भी तो मर्दों की तरह खड़ी नहीं होतीं?

हमारी सोसाइटी में अब भी लड़कों को थोड़ा रफ एंड टफ देखना पसंद किया जाता है वहीं लड़कियों को नजाकत भरे अंदाज में. पर कुछ लड़कियों को देखकर अक्सर लोग ये कह देते हैं कि उसकी चाल-ढाल लड़कों की तरह है. पर क्या आप इसकी वजह जानते हैं?

Advertisement
X
एंजेलिना जोली और बियोंसे (इंस्टाग्राम)
एंजेलिना जोली और बियोंसे (इंस्टाग्राम)

Advertisement

क्या आपको कभी किसी ने ये कहा कि आपकी चाल-ढाल मर्दों की तरह है? क्या आपको भी किसी से ये सुनने को मिला है कि जब आप खड़ी होती हैं तो आपका पोश्चर थोड़ा अजीब लगता है? अगर आपको भी आपके दोस्त और सहेलियां आपके खड़े होने के तरीके के लिए टोक चुके हैं तो ये खबर आपके लिए काफी रोचक साबित होगी.

हमारी सोसाइटी में अब भी लड़कों को थोड़ा रफ एंड टफ देखना पसंद किया जाता है वहीं लड़कियों को नजाकत भरे अंदाज में. पर कुछ लड़कियों को देखकर अक्सर लोग ये कह देते हैं कि उसकी चाल-ढाल लड़कों की तरह है. पर क्या आप इसकी वजह जानते हैं?


एक हालिया रिसर्च के मुताबिक, जो औरतें खुद को बतौर लीडर या फिर बॉस के रूप में दिखाना पसंद करती हैं वे लड़कों की स्टाइल में खड़ी होती हैं. रिसर्च में कहा गया है कि खुद को लीडरशिप मटिरियल समझने वाली औरतें मेल-पोश्चर में रहना पसंद करती हैं. वो इसे पॉवर पोज के रूप में देखती हैं.

Advertisement

द यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में हुई इस स्टडी में पाया गया है कि ऐसी महिलाएं अपने ड्रेस सेलेक्शन को लेकर भी अलग तरह से सोचती हैं. वे अपने कपड़ों को और अपने पोश्चर को कमांड वे में ही दिखाना चाहती हैं.


इस अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने कई सेलीब्रेटीज के पोश्चर और उनके भाषण देने के तरीके का अध्ययन किया . पॉवर पोश्चर के तहत वे अपने पैरों को फैलाकर खड़ी होती हैं और हाथों का भी पूरा इस्तेमाल करती हैं. स्टडी में पाया गया है कि ये पॉवर पोश्चर उन्हें ज्यादा कॉन्फ‍िडेंट बनाता है.

शोधकर्ताओं ने एंजेलिना जोली, बियोंसे और जूलिया रॉबर्ट्स का उदाहरण भी दिया है.

Advertisement
Advertisement