scorecardresearch
 

डॉक्टरों ने कहा, कभी चल नहीं पाओगी और आज वो सेलिब्रेटी योगा ट्रेनर हैं...

कहते हैं जब कुछ करने की चाहत मन में होती है तो दुनिया की कोई ताकत उसे करने से आपको रोक नहीं पाती. ऐसी ही कहानी है योगा टीचर दीपिका मेहता की, जिन्हें डॉक्टरों ने बोल दिया था कि वो कभी चल नहीं पाएंगी और आज वो सिलेब्स को योगा सिखाती हैं.

Advertisement
X
दीपिका मेहता
दीपिका मेहता

Advertisement

अगर आप ने कुछ करने की ठान ली है तो दुनिया की कोई ताकत उसे पाने से आपको रोक नहीं सकती. ऐसी ही कुछ कहानी है इस महिला की. एक ऐसी महिला जो अपने पैरों पर खुद खड़ी नहीं हो सकती थी. जिसे हर काम करने के लिए दूसरे की मदद की जरुरत थी. लेकिन आज ये सेलिब्रिटीज को योग सिखाती हैं.

इनका नाम है दीपिका मेहता. आज के समय में यह ऐश्वर्या, दीपिका, बिपाशा, आलिया, जैकलीन, लीजा हेडन जैसी एक्ट्रेसेज को अष्टांग योग की ट्रेनिंग दे रही हैं. साथ ही आज ये कई फिटनेस मैग्जीन में अपनी जगह भी बना चुकी हैं. 'धूम 2' में ऐश्वर्या और 'डॉन' में प्रियंका के फिट बॉडी के पीछे इनका ही हाथ है.

इस महिला ने तोड़े रिवाज, बेटी की शादी में निभाई पिता वाली हर रस्म...

Advertisement

कैसे हुईं हादसे का शिकार
मुंबई में रहने वाली दीपिका साल 1997 में रॉक क्लाइंबिंग के दौरान 40 फीट की ऊंचाई से गिर गई थीं. जिसके कारण वो चल नहीं पाती थीं और दो साल उन्हें बिस्तर पर बिताना पड़ा. डॉक्टरों ने तो सीधा बोल दिया था कि यह अब कभी खड़ी नहीं हो सकती है. लेकिन दीपिका के धैर्य और जज्बे ने साथ नहीं छोड़ा.

हां मैं हूं एक Bitch, ये इंसल्ट नहीं मेरी पावरफुल दुनिया है...

दीपिका ने अपने बिस्तर में लेटे-लेटे ही योगा संबधी कई किताबें पढ़ डाली. इस कारण इनका झुकाव योगा की तरफ हुआ और इन्होंने ठान लिया कि अब ये योगा करेंगी. यह दीपिका के विश्वास का ही नतीजा था कि वो अपने पैरों पर खड़ी हो गईं और योगा के बारे में जानने और अधिक सीखने के लिए केरल चली गईं.दीपिका ने केरल के शिवनंदन योग केंद्र में ट्रेनिंग पूरी की. 2002 में इनकी मुलाकात अपने गुरू के पट्टाभि जोइस से हुई. इसके बाद से दीपिका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसके बाद इन्होंने विश्व के योगा गुरु रिचर्ड फ्री मैन, देना किंग्सबर्ग, प्रेम कार्लिस, लीनो मेले और रॉल्फ नौजोकट को अपना गुरु बनाया.


कैसे मिली पहचान
इन्हें सबसे ज्यादा पहचान टीवी शो 'योग सिटी' से मिली. आगे चलकर वो 'द बिगेस्ट लूजर' की मास्टर ट्रेनर भी बनीं. 2014 में दीपिका फिटनेस मैग्जीन 'वोग' की कवर पेज पर नजर आईं . दीपिका ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित हुए 'टेडएक्स' इवेंट में डांस और योगा की कंबाइंड प्रस्तुति दी थी.

Advertisement

फिलहाल दीपिका योगा टीचिंग के साथ-साथ शरथ जोइस से अष्टांग योगा की एडवांस्ड ट्रेनिंग भी ले रही हैं और बांद्रा में योग की क्लासेज भी चलाती हैं. इनके स्टूडेंट्स में बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स के साथ-साथ हाई प्रोफाइल घरानों के लोग भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement