scorecardresearch
 

पीरियड्स मिस होने का मतलब प्रेग्नेंसी या कुछ और? कब कराना चाहिए टेस्ट

लेट या मिस पीरियड्स गर्भावस्था का संकेत हो सकता है लेकिन पीरियड्स मिस कई अन्य चीजों की वजह से भी हो सकता है, जैसे- तनाव, बीमारी और कुछ तरह की दवाओं का उपयोग. ऐसी स्थिति में अगर आपको कुछ समझ नहीं आए तो अपने डॉक्टर से बात करें.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अक्सर जब पीरियड्स लेट होते हैं तो महिलाओं के दिमाग में आता है कि कहीं वो गर्भवती तो नहीं हैं. कई बार प्रेग्नेंसी प्लान कर रहीं महिलाएं यह जानकर खुश हो जाती हैं तो वहीं कई अनचाहे गर्भावस्था के डर से घबरा जाती हैं. दोनों ही स्थितियों में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको बताएंगे कि पीरियड्स मिस होने के कारण क्या हैं और ऐसा होने पर आपको प्रेग्नेंसी टेस्ट करने से पहले कितने समय तक इंतजार करना चाहिए. 

Advertisement

लेट पीरियड्स गर्भावस्था का संकेत हो सकता है लेकिन यह कई अन्य चीजों की वजह से भी हो सकता है, जैसे- तनाव, बीमारी और कुछ तरह की दवाओं का उपयोग. ऐसी स्थिति में आपको कुछ समझ नहीं आ रहा तो डॉक्टर से बात करना ही सही रहेगा. 

आपका मासिक धर्म चक्र आपके मासिक धर्म के पहले दिन से लेकर आपके अगले मासिक धर्म शुरू होने से एक दिन पहले तक का समय है. यह औसत चक्र 28 दिनों का होता है, जिसका पैटर्न कुछ इस तरह का है.

दिन 1 - आपके गर्भाशय (गर्भ) की परत के ऊतक (टिश्यूज) टूट जाते हैं और योनि (वजाइना) के माध्यम से आपके शरीर से निकलने लगते हैं. यह रक्तस्राव आपकी माहवारी है और अधिकांश महिलाओं के लिए यह 4 से 8 दिनों तक होती है.

दिन 8 - एक फर्टिलाइज्ड (निषेचित) अंडे को पोषण देने के लिए गर्भाशय की परत फिर से बनना शुरू हो जाती है. संभावित गर्भावस्था की तैयारी के लिए आपका शरीर हर महीने ऐसा करता है.

Advertisement

दिन 14 - ओव्यूलेशन नामक प्रक्रिया में आपके अंडाशय से एक अंडा निकलता है. अगर आप ऑव्यूलेशन वाले दिन या उससे तीन दिन पहले यौन संबंध बनाती हैं तो आपके गर्भवती होने की संभावना सबसे अधिक होती है. जबकि एक पुरुष का शुक्राणु आपके अंदर 3 से 5 दिन तक जीवित रह सकता है, आपका अंडाणु केवल 1 दिन ही जीवित रह सकता है अगर यह शुक्राणु के जरिए फर्टिलाइज्ड (निषेचित)  नहीं हुआ है तो.

15 से 24 दिन - अंडा फैलोपियन ट्यूब से गर्भाशय की ओर बढ़ता है. अगर अंडा शुक्राणु के साथ जुड़ जाता है, तो फर्टिलाइज्ड (निषेचित)  अंडा आपकी गर्भाशय की परत से जुड़ जाएगा. इसे इम्प्लांटेशन कहा जाता है और यही वह क्षण है जब गर्भावस्था शुरू होती है.

दिन 24 - अगर अंडाणु शुक्राणु के साथ नहीं जुड़ा है तो वह टूटना शुरू हो जाता है. आपके हार्मोन का स्तर गिर जाता है, जो आपके गर्भाशय को संकेत देता है कि इस महीने गर्भावस्था नहीं हो सकती है. 

कुछ महिलाओं का मासिक धर्म चक्र हर महीने समान दिनों तक चलता है. ये महिलाएं सटीक अनुमान लगा सकती हैं कि उनका मासिक धर्म किस दिन शुरू होगा. अन्य महिलाओं का मासिक धर्म चक्र हर महीने थोड़ा अलग-अलग होता है. आपकी माहवारी तब तक नियमित मानी जाती है जब तक वह हर 24 से 38 दिनों में आती है.

Advertisement

लेट पीरियड्स और प्रेग्नेंसी के संकेत

लेट पीरियड्स के लक्षण उन कई महिलाओं में स्पष्ट होंगे जिनके पीरियड्स बिलकुल रेगुलर होते हैं. वास्तव में सभी महिलाओं में पीरियड्स समय-समय पर नहीं आते हैं और पीरियड्स की डेट्स का घटना-बढ़ना बहुत सामान्य है. गर्भावस्था ही एकमात्र ऐसी चीज नहीं है जो मासिक धर्म में देरी या रुक जाने का कारण बन सकती है. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि आपके मासिक धर्म न आने का मतलब प्रेग्नेंसी हो सकता है तो आप गर्भावस्था के अन्य शुरुआती लक्षणों पर गौर कर सकती हैं. गर्भावस्था के पहले 8 हफ्तों के दौरान ये लक्षण कई महिलाओं को अनुभव होते हैं-

1. थकान

2. स्तन में परिवर्तन

3. सिरदर्द

4. मिस्ड पीरियड

5. मतली

6. बार-बार पेशाब आना

लेट पीरियड्स के कारण
गर्भावस्था तब होती है जब एक अंडाणु एक शुक्राणु के जरिए फर्टिलाइज्ड (निषेचित) होता है. लेकिन पीरियड्स मिस होने या देर होने का इकलौती वजह गर्भावस्था नहीं है. इसके कुछ अन्य संभावित कारण भी हैं.

वजन का अत्यधिक घटना या बढ़ना
तनाव
आपके सोने के शेड्यूल में बदलाव (शिफ्ट में काम, यात्रा)
स्तनपान
बीमारी
नशीली दवाओं का प्रयोग
ज्यादा व्यायाम 

Live TV

Advertisement
Advertisement