क्या खाना बनाने के बाद आपके किचन से भी बदबू आती है? क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप अपना किचन चाहे जितनी बार साफ कर लें बावजूद उसके आपके किचन से हल्दी, तेल और मसालों की गंध नहीं जाती?
अगर हां, तो इन कुछ आसान से घरेलू उपायों को अपनाकर आप इस परेशानी को दूर कर सकते हैं. इन उपायों से न केवल आपके किचन की बदबू दूर हो जाएगी बल्कि आपका किचन हमेशा फ्रेश भी बना रहेगा.
किचन साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय:
1. संतरे के छिलके से
एक बर्तन में एक कप पानी ले लें और इस उबलने के लिए धीमी आंच पर रख दें. जब पानी में पहला उबाल आ जाए तो इसमें संतरे के छिलके डाल दें. इन छिलकों को दो मिनट तक उबलने दीजिए और इसमें कुछ मात्रा में दालचीनी मिला लीजिए. आप चाहें तो इलायची भी मिला सकते हैं. पर बेहतर रहेगा कि आप एक ही मसाले का इस्तेमाल करें.
2. टोस्ट की मदद से दूर करें बदबू
ऐसा माना जाता है कि टोस्ट बदबू को सोखने का काम करता है. तो अगली बार जब आपके किचन से बदबू आए तो ब्रेड का एक टुकड़ा किचन में रख दें.
3. बेकिंग सोडा भी है काम की चीज
बेकिंग सोडा हवा में मौजूद एसिड को सोखने का काम करता है. साथ ही इसके छिड़काव से किचन में मौजूद बदबू भी दूर हो जाती है.
4. नींबू पानी
अगर आपके फ्रिज से बदबू आ रही है तो एक छोटी कटोरी में नींबू पानी भरकर रख दें. इस कटोरी को 10 मिनट के लिए फ्रिज में ही छोड़ दें. 10 मिनट के बाद कटोरी को बाहर निकाल लें. आप पाएंगे कि फ्रिज से आने वाली बदबू कुछ कम हो गई हैं.