scorecardresearch
 

घर चमकाने के पांच अनोखे और आसान तरीके

साफ-सुथरा घर किसे पसंद नहीं होता है पर क्या आप जानते हैं घर की हर चीज को साफ करने का अपना एक तरीका होता है.

Advertisement
X
घर की सफाई
घर की सफाई

साफ-सुथरा घर किसे पसंद नहीं होता है पर क्या आप जानते हैं घर की हर चीज को साफ करने का अपना एक तरीका होता है. घर की हर चीज को एक ही तरीके से साफ नहीं किया जा सकता है. घर में कई तरह की चीजें होती हैं जो अलग-अलग धातुओं और मटीरियल से बनी होती हैं.

Advertisement

ऐसे में घर की सफाई करने के दौरान इन बातों का विशेष ध्यान रखें:

1. तांबे की चीजों को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें. आप चाहें तो किसी सूखे कपड़े पर कैचअप लगाकर भी तांबे की चीजों को साफ कर सकते हैं. कैचअप से रगड़ने के बाद उन चीजों को पानी से अच्छी तरह से धो लें.

2. अगर आपके पास एल्युमीनियम की चीजें हैं तो उन्हें साफ करने के लिए सेब के छिलकों का इस्तेमाल करें. किसी बर्तन में सेब के छिलके डालकर उबाल लें और फिर उस पानी से एल्युमीनियम की चीजों को साफ करें.

3. पीतल और कांसे के बर्तन को साफ करने के लिए नीबू पर नमक छिड़ककर रगड़ें. इससे जंग लगी चीजों को भी साफ किया जा सकता है.

4. रबड़ के खि‍लौनों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. उसके बाद साफ पानी से उन्हें धो लें.

Advertisement

5. कांच की चीजों, दरवाजे और खिड़कियों के शीशे साफ करने के लिए रीठे के पानी का इस्तेमाल करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement