होली की हुड़दंग के बाद घर साफ करना एक बहुत बड़ा टास्क है. फर्श, दीवार, वॉश-बेसिन, सिंक, बाथरूम, कार्पेट सबकुछ रंगीन हो चुका होता है. ऐसे में घर की सफाई किसी चुनौती से कम नही लगती.
होली के बाद घर की सफाई आपके फेस्टिव मूड को खराब कर सकती है. ऐसे में आप चाहें तो इन आसान से उपायों को अपनाकर घर के अलग-अलग कोनों को साफ कर सकते हैं.
- सिंक, टाइल्स और काउंटर टॉप्स पर लगे रंग के धब्बों को सोप-सोक्ड ब्रश की मदद से साफ करें. पर ध्यान रखें कि ब्रश बहुत अधिक रगड़ें नहीं वरना इन चीजों पर रगड़ के निशान पड़ सकते हैं.
- अगर फर्श पर गिला रंग अभी तक है तो सबसे पहले उसे पेपर टॉवेल की मदद से पोंछ लें. बहुत देर तक रंग को फर्श पर न रहने दें वरना दाग छुड़ाने में मुश्किल होगी. उसके बाद उस जगह पर सर्फ छिड़ककर कुछ देर के लिए छोड़ दें. बाद में नायलॉन स्क्रबर की मदद से उस जगह को रगड़कर साफ कर लें.
- आप चाहें तो फर्श पर लगे धब्बों को बेकिंग सोडा और पानी की मदद से भी साफ कर सकते हैं. बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर एक पेस्ट या गाढ़ा घोल तैयार कर लें. इस घोल को धब्बे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब ये पेस्ट सूख जाए तो उसे सूखे कपड़े से पोछकर साफ कर लें. धब्बा साफ हो जाएगा. पर भूलकर भी दीवार साफ करने के लिए ये उपाय न अपनाएं.
- अगर आपके डाइनिंग टेबल, किचन कैबिनेट पर भी रंग के निशान हैं तो इसे हाइड्रोजन परॉक्साइड की मदद से साफ करें. रूई के एक बड़े टुकड़े को हाइड्रोजन परॉक्साइड में डुबोकर इन धब्बों को छुड़ाएं.
- सफेद रंग के मार्बल फर्श को साफ करने के लिए लिक्विड ब्लीच का इस्तेमाल करना कारगर रहेगा. लेकिन लिक्विड ब्लीच को रंगीन और लेमिनेटेड फर्श पर भूलकर भी इस्तेमाल न करें.
- अगर आपके कप सेट और प्लेट पर भी रंग लग गया है तो उसे लिक्विड डिटर्जेंट की मदद से साफ करें.