scorecardresearch
 

इस चतुर्थी पर करें इको फ्रेंडली गणेश पूजन...

गणेश चतुर्थी के रंग में पूरा देश रंगा हुआ है और इसी के साथ घरों में बप्पा की स्थापना भी शुरू हो गई है. पर्यावारण को ध्यान में रखते हुए इस बार इको फ्रेंडली गणेशा को घर लाने का विचार कर रहे हैं तो क्यों न घर पर ही बनाएं जाएं इको फ्रेंडली भगवान गणेश...

Advertisement
X
इको फ्रेंडली गणेश
इको फ्रेंडली गणेश

हर साल गणेश चतुर्थी से पहले ही भगवान को मूर्ति रूप देने के लिए न जाने कितने ही कारीगर महीनों तक काम करते हैं और फिर तैयार होते बप्पा लेकिन केमिकल से बनने वाली इन मूर्तियों का विसर्जन करने पर नदियों, समुद्र और नहरों में न जाने कितना ही प्रदूषण हम अनजाने में फैला देते हैं.

Advertisement

ऐसे में आस्था और भक्ति के साथ ही अगर भगवान की बनाई चीजों का भी हम ध्यान रखें तो त्योहारों की खुशियों में और भी इजाफा किया जा सकता है. इस बार बप्पा को दें इको फ्रेंडली रूप और घर पर ही तैयार करें प्रभु का सुंदर रूप ताकि भक्ती और पर्यावरण दोनों का ही मान बना रहे.

1. चावल के गणपति
जी हां! घर पर रखे साफ चावलों को एक चौकी पर बिछा दें और फिर चावलों को गणपति का रूप देकर उसकी पूजा करें. अब आप सोच रहे होंगे कि इसका विसर्जन कैसे किया जाए तो यह भी बहुत आसान है इन चावलों की खीर बनाकर इसे प्रसाद के रूप में बांट दें.

2. फूलों से बने बप्पा
अगर आप समय की कमी के कारण सिर्फ एक दिन ही बप्पा को स्थापित करते हैं तो फूलों से तैयार किए हुए गणपति का पूजन भी आप करते सकते हैं. इनका विसर्जन आप अपने बगीचे में कर सकते हैं या फिर घर में रखें गमलों में क्योंकि फूल जब मिट्टी के साथ मिलेंगे तो नए पौधे बन जाएंगे और पत्तियां खाद बन जाएंगी.

Advertisement

3. मिट्टी के गजानन
घर पर ही आसानी से मिट्टी के गजानन का निर्माण भी किया जा सकता है और इन्हें रोली, हल्दी और गुलाल आदि से रंग भी सकते हैं. इनका विसर्जन गमलों में या बगीचे में कर दें.

4. चॉकलेट गणेशा
चॉकलेट से बने गणेशा के बारे में तो आपने सुना ही होगा तो क्यों न इस बार आप भी बप्पा के इस रूप को घर पर स्थापित करें. विसर्जन के दिन इन्हें दूध में मिलाकर चॉकलेट शेक के रूप में या फिर इनके चॉकलेट मोदक बनाकर प्रसाद के रूप में बांट दें.

5. मिठाई से बने गणेश जी
मावा लाकर इसके गणेश जी बनाएं और फिर इनका पूजन करें. विसर्जन के दिन इन्हें मिठाई का रूप देकर प्रसाद के तौर पर बांट दें.

6. फिशफूड से बनाएं बप्पा
अगर बप्पा का विसर्जन पानी में ही करना चाहते हैं तो मछलियों के दानों से इनको तैयार करें. विसर्जन के दिन आप आराम से इन्हें नदी, समुद्र या फिर नहर में विसर्जित कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement