scorecardresearch
 

पहली संतान जल्दी मान लेते हैं अपनी गलतियां

यदि आप पाते हैं कि अक्सर आपका बड़ा बेटा या बड़ी बेटी अपनी गलतियों को मान लेते हैं और सजा के लिए हाजिर रहता है तो वह अकेला ही ऐसा नहीं है. शोधकर्ताओं ने पाया है कि बड़ी संतान अपनी गलतियों को अपने छोटे भाई-बहन की अपेक्षा जल्दी स्वीकार कर लेती हैं.

Advertisement
X
पहली संतान जल्दी मान लेती है अपनी गलती
पहली संतान जल्दी मान लेती है अपनी गलती

Advertisement

यदि आप पाते हैं कि अक्सर आपका बड़ा बेटा या बड़ी बेटी अपनी गलतियों को मान लेते हैं और सजा के लिए हाजिर रहता है तो वह अकेला ही ऐसा नहीं है. शोधकर्ताओं ने पाया है कि बड़ी संतान अपनी गलतियों को अपने छोटे भाई-बहन की अपेक्षा जल्दी स्वीकार कर लेती हैं.

मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के किए गए 4 से 9 साल के बच्चों में किए एक अध्ययन के दौरान बच्चों ने काल्पनिक परिस्थतियों में गलतियां कीं और फिर इन गलतियों को स्वीकारा या झूठ बोला.

शोध के परिणाम में सामने आया कि चार से पांच साल के बच्चों में सकारात्मक भावनाओं से ज्यादा जुड़ने की बात सामने आई. उन्होंने अपनी गलतियों की वजह से झूठ बोलने या नकारात्मक होने की बजाय गलतियों को स्वीकार किया.

क्रेच के लिए अब भुगतान करेंगी कंपनियां, जानें क्यों

Advertisement

दूसरी तरफ, सात से नौ साल के बच्चों में गलती के बाद झूठ बोलने और सकारात्मक इरादे के साथ गलती मान लेने की बात देखी गई.

बच्चों से कभी न कहें ये 5 बातें

प्रमुख शोधकर्ता क्रेग स्मिथ ने कहा कि अध्ययन का मकसद बच्चों के झूठ बोलने और स्वीकार करने की की भावनाओं की पहचान करना है.

बच्चों की आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है स्मार्टफोन

शोध में यह भी परीक्षण किया गया कि क्या ये भावनाएं बच्चों की स्वीकार करने की प्रवृत्ति जुड़ी या वास्तविक दुनिया के हालात से प्रभावित होती है. शोधकर्ताओं ने इसमें यह भी व्याख्या की है कि बच्चे अपने बचाव कैसे करते हैं.

आपके नन्हे फरिश्ते को कहीं लग न जाए ठंड, ऐसे करें केयर

पत्रिका 'चाइल्ड साइकोलॉजी' में स्मिथ ने कहा कि आप बच्चे को बताएं कि आप बिना नाराज हुए उनकी बात को सुनेंगे. एक माता-पिता के रूप में आप अपने बच्चे के किए से खुश नहीं हो सकते, लेकिन आप यदि आप अपने बच्चे से बातचीत का रास्ता खुला रखना चाहते हैं तो आप को बच्चे को बताना होगा कि उसने आपको गलती बताकर अच्छा कार्य किया है और आप खुश हैं.

Advertisement
Advertisement