scorecardresearch
 

#LadiesSpecial 25 साल की हुई देश की पहली महिला स्पेशल ट्रेन

देश की पहली महिला ट्रेन 25 साल की हो गई है. पढ़ें, कहां शुरू की गई थी देश की पहली महिला ट्रेन...

Advertisement
X
women special train
women special train

Advertisement

देश की पहली महिला स्पेशल ट्रेन 25 साल की हो गई है. साल 1992 में 5 मई को पहली बार मुंबई में महिलाओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. संभवत: यह दुनिया में पहली महिला ट्रेन थी, जिसे मुंबई के चर्च गेट से बोरीवली के बीच चलाई गई थी. जिसका बाद में विस्तार होता चला गया.

मिसाल: 16 साल की सृष्टि कौर बनीं मिस टीन यूनिवर्स 2017

बाद में ,साल 1993 के दौरान इसे विरार तक विस्तारित कर दिया गया. उसी समय से यह सेवा निरंतर गति से चल रही है.

हो जाएंगे देवसेना के कायल, इन 5 वजहों से हर महिला देखे बाहुबली 2

1990 के दशक में दक्षिण मुंबई में तेज़ी से औद्योगिकऔर वाणिज्यिक विकास हुआ और कामकाजी महिलाओं विशेषकर मुंबई की उत्तरी छोर से यात्रा करनेवाली कामकाजी महिलाओं की संख्या में भी वृद्धि हुई. महिला विशेष गाड़ी, उन सभी कामकाजी महिलाओं केलिए एक वरदान सिद्ध हुई है जिन्हें पहले के समय में नियमित गाड़ियों के महिला डिब्बों में चढ़ने के लिए जूझना पड़ता था.

Advertisement

मिसाल: फॉर्मूला रेस कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं गुल पनाग

इस रेल का स्वागत पुरुषों ने भी जोरशोर से किया था. वेस्टर्न रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रेलवे में महिलाओं के लिए नित नई सुविधाओं का स्वागत किया जा रहा है. इसी कड़ी में रेलवे हर कोच में कैमरा लगवाने की शुरुआत भी करने वाला है.

Advertisement
Advertisement