हर कोई चाहता है कि उसकी संतान आगे चलकर एक अच्छा इंसान बने और जीवन में कामयाबियों की बुलंदी चूमे. इसके लिए जरूरी है कि वक्त रहते ही बच्चे की बेहतर परवरिश की ओर ध्यान दिया जाए.
वैसे तो अलग-अलग बच्चों की परवरिश भी अलग-अलग तरीके से ही हो सकती है, क्योंकि हर बच्चे का मानसिक और शारीरिक स्तर एक जैसा नहीं होता. फिर भी आगे कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं, जिस पर अमल करके आप अपनी संतान को बेहतर रास्ता दिखा सकते हैं.
1. आपका बच्चा जो बनना चाहे, उसे वही बनने दें. बच्चे पर अपनी मर्जी कभी न थोपें. जीवन के प्रति आपका जो नजरिया है, उससे अपनी संतान को प्रभावित करने की न सोचें. आपके बच्चे को ठीक वही करने की जरूरत नहीं है, जो आपने अपने जीवन में किया. हो सकता है कि आपका बच्चा अपनी रुचि और समझ से चलकर जीवन में उस जगह तक चला जाए, जिसकी आपने कल्पना तक न की हो.
2. घर-आंगन में संतान आने पर ज्यादातर लोग समझते हैं कि अब उनके लिए पढ़ाने का वक्त आ गया है, जबकि स्थिति दूसरी होती है. यही अभिभावकों के लिए भी सीखने का वक्त होता है. एक छोटा बच्चा जीवन के प्रति ज्यादा सकारात्मक नजरिया रखता है. यही वजह है कि वह ज्यादा खुश रहता है. इसलिए उससे सीखने की कोशिश करें.
3. बच्चा स्वाभाविक तौर पर अध्यात्म के निकट होता है. उसे जीवन में अध्यात्म और धर्म के प्रति सोच-समझ खुद विकसित करने दें. उस पर अपने पूर्वाग्रह न लादें.
4. आम तौर पर बच्चा कई तरह के लोगों और चीजों के संपर्क में आता है. इसमें मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी जैसी चीजें भी होती है. वह पास-पड़ोस के दोस्तों, स्कूल में टीचर और अन्य लोगों से प्रभावित होता है. अगर आप का नजरिया खुशनुमा होता है, व्यवहार बेहतर होता है, आप समझदार हैं, तो बच्चा सब कुछ छोड़कर आपके पास ही आएगा. आपको ही आदर्श मानेगा.
5. हमेशा खुश रहने की कोशिश करें. जब आप खुश होंगे, तो आपके बच्चे का नजरिया भी पॉजिटिव होगा. अगर आप चिंता, तनाव, भय, दुख, ईर्ष्या आदि के भाव से भरे होंगे, तो इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ेगा. इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपका दिल प्रेम व करुणा से भरा होगा, तो आपका बच्चा भी बेहतर इंसान बन सकेगा.