scorecardresearch
 

फेसबुक की मदद से चुनी जाएंगी देश की 100 वीमेन अचीवर्स

एमडब्ल्यूसीडी और फेसबुक का ये साझा प्रयास देश की 100 ऐसी महिलाओं को चुनेगा जो अपने-अपने क्षेत्र में कुछ अनूठा कर रही हैं. ‘#100वीमेन इनीशिएटिव’ एक प्रतियोगिता है.

Advertisement
X
Govt facebook initiative
Govt facebook initiative

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी) ने देशभर की 100 फीमेल अचीवर्स का चुनाव करने के लिए फेसबुक के साथ मिलकर ‘#100वीमेन इनीशिएटिव’ नाम का कैंपेन शुरू किया है.

Advertisement

एमडब्ल्यूसीडी और फेसबुक का ये साझा प्रयास देश की 100 ऐसी महिलाओं को चुनेगा जो अपने-अपने क्षेत्र में कुछ अनूठा कर रही हैं. ‘#100वीमेन इनीशिएटिव’ एक प्रतियोगिता है. इसके तहत सोशल मीडिया यूजर्स की मदद से 100 सफल महिलाओं का चुनाव किया जाएगा.

इस पहल के बारे में बताते हुए केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने कहा, “हम सभी लोगों के जीवन में ऐसी महिलाएं रही हैं जिन्होंने अलग ढंग से काम किया है और हमारा जीवन बदल दिया है, जिनका असर पूरे समाज पर है और इसे बदलकर पहले से बेहतर बना दिया है. हम उनका पर्याप्त शुक्रिया भी नहीं अदा करते हैं. अब आपको मौका मिल रहा है कि उस महिला का सम्मान करें जिसने आपके समाज के लिए काम किया है, उसमें बदलाव लाने में कामयाब रही हैं. मंत्रालय के फेसबुक पेज पर आइए. हमारे साथ वीडियो साझा कीजिए जिसमें बताया जाए कि आपने जिस महिला का चुनाव किया वह क्यों भारत की 100 सबसे प्रभावशाली महिला के रूप में सम्मानित की जानी चाहिए.”

Advertisement

15 जुलाई 2015 से मंत्रालय के फेसबुक पेज (https://www.facebook.com/ministryWCD) पर आकर ऐसी महिलाओं का नामांकन शुरू किया जा सकता है जो आपकी नजर में कुछ हटकर और खास हैं. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2015 है. एक निर्णायक मंडल द्वारा 200 प्रविष्टियों पर 7 नवंबर 2015 से वोटिंग शुरु होगी. विजेता चुनी जाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.

फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर (भारत एवं दक्षिण एशिया) अंखी दास ने कहा, “फेसबुक पर हर दिन लाखों लोग आते हैं और उन चीजों पर चर्चा करते हैं जो उनके लिए सबसे महत्त्वपूर्ण होती है. हमारे लिए यह बहुत अच्छा मौका है कि हम उन महिलाओं का सम्मान करें जो हमारे समाज में अंतर लाने में कामयाब रही हैं. हमें खुशी है कि भारत की महिलाओं को मान्यता देने और उन्हें सम्मान करने का यह मौका मिला."

नामांकन के लिए 15 जुलाई से 30 सितंबर 2015 के बीच केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय के फेसबुक पेज पर नामांकन फॉर्म भरना होगा. इसके लिए फोटो या वीडियो भी देना होगा जिसमें नामांकित महिला काम कर रही हो. विजेताओं की घोषणा दिसंबर 2015 में की जाएगी.

Advertisement
Advertisement