scorecardresearch
 

कूड़ा बीनने वाली की बेटी बनी ब्यूटी क्वीन

इंटरनेट पर थाईलैंड की ब्यूटी क्वीन की यह तस्वीर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है. इसमें यह हसीना कूड़ा उठाने वाली एक महिला के पैरों में पड़ी हुई है.

Advertisement
X
नारी शक्त‍ि
नारी शक्त‍ि

इंटरनेट पर थाईलैंड की ब्यूटी क्वीन की यह तस्वीर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है. इसमें यह हसीना कूड़ा उठाने वाली एक महिला के पैरों में पड़ी हुई है. कूड़ा उठाने वाली यह औरत कोई और नहीं, बल्क‍ि 17 वर्षीया खानित्था पासायेंग की मां हैं. पासायेंग ने हाल ही में आयोजित 'मिस अनसेंसर्ड न्यूज थाईलैंड 2015' का खिताब जीता है.

Advertisement

खिताब जीतने के बाद पासायेंग सीधे थाईलैंड स्थि‍त अपने होमटाउन पहुंची और अपन मां के कदमों में गिर पड़ीं. चमचमाता मुकुट, सिल्क की ड्रेस और हाई हील्स पहने जब पासायेंग अपने घर पहुंचीं तो उनके सामने फूलों की सेज नहीं बल्क‍ि कूड़ों से पटे गंदे और बदबूदार कूड़ेदान थे.

पासायेंग को मिंट के नाम से भी जाना जाता है. जिस समय वह अपनी मां से मिलने पहुंचीं वहां लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी और इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आईं. मिंट की मां ने उन्हें कूड़ा बीनकर ही बड़ा किया है.

एशिया में किसी को सम्मान देने का सबसे अच्छा तरीका किसी के चरणों में घुटनों के बल झुक जाना माना जाता है और मिंट ने वही किया. डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार, मिंट को कभी यह बताने में शर्म नहीं आई कि उनकी मां कूड़ा उठाती हैं. उनका कहना है कि आज वह जो कुछ भी हैं अपनी मां की बदौलत हैं. उन्होंने इस काम को ईमानदारी से करके मुझे बड़ा किया और ऐसे में शर्म की कोई बात ही नहीं उठती.

Advertisement

यह खिताब जीतने से पहले मिंट ने भी परिवार को संभालने के लिए कई जगहों पर काम किया और यहां तक कि अपनी मां के काम में भी उनकी मदद की. यह सौभाग्य की ही बात थी कि उन्हें इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए नामित किया गया. हालांकि उन्हें खुद भी भरोसा नहीं था कि वह यह खिताब जीत पाएंगी.

खिताब जीतने के बाद से उन्हें कई विज्ञापनों और फिल्मों के ऑफर मिले हैं. उन्हें उम्मीद है कि अब उनकी और उनके परिवार की जिन्दगी कुछ बेहतर हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement