कई लोगों के घर में ड्रॉइंग रूम और लिविंग एरिया तो बड़ा होता है लेकिन किचन का एरिया छोटा होता है. कम स्पेस में बने किचन में सामान जबरदस्ती भरा हुआ सा लगता है. आइए जानते हैं कि किन तरीकों से छोटे किचन को और बड़ा दिखाया जा सकता है.
छोटे किचन को बड़ा दिखने के टिप्स
- किचन को साफ-सुथरा रखने के लिए उतने ही बर्तन रखें जितने की जरूरत हो. बाकी बर्तन पैक करके कहीं रख दें.
- बर्तनों को दीवार पर स्टैंड में लगाएं. इससे आपको किचन में काफी जगह मिल जाएगी और बर्तन फैले हुए भी नहीं लगेंगे.
- किचन की दीवारों में अगर अलमारी बनी है तो उसमें बर्तन और अन्य राशन के सामान को व्यवस्थित रखें.
- इस्तेमाल के बाद सारे सामान एक ही जगह पर रखें. सारे डिब्बे व्यवस्थित रखें. इससे किचन फैला हुआ नहीं लगेगा.
- एक जैसी चीजों को एक साथ रखें और डिब्बों को उनके साइज के अनुसार ही रखें.