scorecardresearch
 

टूटते बालों की परेशानी से छुटकारा दिलाएगा शिकाकाई, ऐसे करें इस्तेमाल

बालों का टूटना आजकल एक आम समस्या हो गई है. इसके पीछे कई वजह होती हैं जैसे पानी का साफ न होना, गंदी कंघी का इस्तेमाल, स्ट्रेस आदि. भागदौड़ भरी जिंदगी में अपना ख्याल रखने के लिए समय निकालना भी थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है.

Advertisement
X
बालों का टूटना
बालों का टूटना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बालों का टूटना आजकल एक आम समस्या हो गई है.
  • बालों के लिए बेस्ट है शिकाकाई.
  • इससे बाल शाइनी और मजबूत बनते हैं.

बालों का टूटना आजकल एक आम समस्या हो गई है. इसके पीछे कई वजह होती हैं जैसे पानी का साफ न होना, गंदी कंघी का इस्तेमाल, स्ट्रेस आदि. भागदौड़ भरी जिंदगी में अपना ख्याल रखने के लिए समय निकालना भी थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है.

Advertisement

ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बात करें तो कई चीजें आपको सूट करती हैं तो कई के साइड इफेक्ट्स सामने आ जाते है. ऐसे में जानिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा जो आपको बाल टूटने की परेशानी से राहत दिलाएगा और इसे करना भी कोई मुश्किल काम नहीं है.

बालों के लिए बेस्ट है शिकाकाई. शिकाकाई एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है. यह बालों और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद रहती है. इसके साथ आंवला, रीठा और पानी मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाने से बालों का टूटना कम होता है.

ऐसे करें इस्तेमाल:
सभी चीजों को रातभर भिगोकर रखें और अगली सुबह पेस्ट बनाकर बालों में 1-2 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें, फिर पानी से धो लें. ऐसा करने से बाल शाइनी और मजबूत बनते हैं. बाल नर्म और मुलायम बनते हैं.

इन बातों में भी है फायदेमंद:
शिकाकाई से सिर्फ बालों का टूटना ही नहीं रुकता बल्कि इससे कई और फायदे भी मिलते हैं. शिकाकाई के इस्तेमाल से  डैंड्रफ दूर करने में भी मददगार है. बालों का समय से पहले सफेद होना भी कम करता है शिकाकाई.

Advertisement

शिकाकाई के इस्तेमाल से स्कैल्प की खुजली भी दूर होती है और हेयर ग्रोथ भी अच्छे से होती है.

Advertisement
Advertisement