scorecardresearch
 

कैसे करें कंप्यूटर की-बोर्ड और माउस की सफाई?

साफ-सुथरा घर किसे पसंद नहीं होता? हर कोई चाहता है कि उसका घर और वहां मौजूद चीजें साफ व संवरी नजर आएं. हम घर के ज्यादातर सामानों की तो डस्ट‍िंग कर लेते हैं लेकिन कंप्यूटर की-बोर्ड और माउस को अक्सर भूल जाते हैं.

Advertisement
X
की बोर्ड की सफाई
की बोर्ड की सफाई

साफ-सुथरा घर किसे पसंद नहीं होता? हर कोई चाहता है कि उसका घर और वहां मौजूद चीजें साफ व संवरी नजर आएं. हम घर के ज्यादातर सामानों की तो डस्ट‍िंग कर लेते हैं लेकिन कंप्यूटर की-बोर्ड और माउस को अक्सर भूल जाते हैं.

Advertisement

माउस और की-बोर्ड ऐसी चीजें हैं जिन्हें साफ करना थोड़ा मुश्‍क‍िल होता है. इन दोनों ही चीजों को साफ करने के दौरान खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है. आइए जानें किस तरह की-बोर्ड और माउस की सफाई की जा सकती है. पर यह सफाई करने से पहले कंप्यूटर को शट-डाउन कर लीजिए और माउस व की-बोर्ड को भी अन-प्लग कर लें.

की-बोर्ड की सफाई:
की-बोर्ड को उल्टा करके हल्का झटकें ताकि उसके कोने में फंसी धूल व कण बाहर गिर जाएं. उसके बाद कुछ रूई लेकर अल्कोहल में डुबो लीजिए और इसकी मदद से की-बोर्ड के कोनों को साफ कर लीजिए.

माउस की सफाई:
माउस के पिछले हिस्से में रबर की कोटिंग होती है जिसकी वजह से इस पर धूल जम जाती है. रूई के एक फाहे को अल्कोहल में डुबोकर साफ करने से माउस के पीछे की गंदगी साफ हो जाएगी.

Advertisement

उसके बाद एक और टुकड़ा रूई का लें. उससे माउस का ऊपरी और सामने वाला हिस्सा साफ कर लें.

Advertisement
Advertisement