scorecardresearch
 

अगर आपका बच्चा भी करता है रात में बिस्तर गीला तो ये हैं उपाय

कुछ बच्चे बड़े होने के बाद भी सोते समय बिस्तर गीला करते हैं. हालांकि कम लोग इस बारे में जानते हैं कि बच्चे का बेड में यूरीनेट करना वास्तव में एक तरह की स्वास्थ्य समस्या है.

Advertisement
X
बच्चों की समस्या
बच्चों की समस्या

छोटे बच्चे अक्सर बिस्तर पर यूरीनेट कर देते हैं लेकिन बड़े होने के साथ ही उनकी यह आदत खुद ब खुद चली जाती है. लेकिन कुछ बच्चे बड़े होने के बाद भी सोते समय बिस्तर गीला करते हैं. हालांकि कम लोग इस बारे में जानते हैं कि बच्चे का बेड में यूरीनेट करना वास्तव में एक तरह की स्वास्थ्य समस्या है.

Advertisement

कई बार यह समस्या खानपान की वजह से होती है तो कई बार गलत आदत के फलस्वरूप भी. ऐसे में कुछ आदतों को सुधारकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं. अपने बच्चे को सुलाने से कुछ घंटे पहले ही खाना खिला दें और बि‍स्तर पर भेजने से पहले उसे यूरीनेट करवा दें.

इन आदतों के अलावा आप चाहें तो ये घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं:

1. हर रात को सोने से पहले बच्चे को अजवायन का चूर्ण खिलाएं. कुछ दिनों तक लगातार इस उपाय को करने से फायदा होगा.

2. मुनक्के को काली मिर्च के साथ खिलाने पर भी फायदा होता है.

3. इस समस्या में रोज रात को सोने से पहले किशमिश और अखरोट का सेवन करने से भी फायदा मिलता है.

4. जामुन के बीज को सुखाकर पीस लें. रोज रात को सोने से पहले बच्चे को कुछ मात्रा में इसका चूर्ण दें. ऐसा करना फायदेमंद रहता है. इन सभी घरेलू उपायों के साइडइफेक्ट तो नहीं हैं लेकिन फिर भी चिकित्सक की सलाह जरूर ले लें.

Advertisement
Advertisement