scorecardresearch
 

क्रिसमस के मौके पर कुछ इस अंदाज में सजाएं क्रिसमस ट्री

क्रिसमस ट्री को सजाए बिना इस त्योहार को मनाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. यूं तो बाजार में पहले से ही सजे-सजाए क्रिसमस ट्री भी मिलते हैं लेकिन आप इस ट्री को घर लाकर इसे अपनी पसंद से भी डेकोरेट कर सकते हैं.

Advertisement
X
क्रिसमस ट्री को सजाने के तरीके
क्रिसमस ट्री को सजाने के तरीके

Advertisement

क्रिसमस दुनिया के हर कोने में उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर लोग घरों में तरह-तरह के पकवान बनाते हैं और उपहार बांटते हैं. इस मौके पर लोग अपने घरों को विशेष तौर पर सजाते हैं. रोशनी और लड़ियों से सजे घर बेहद आकर्षक नजर आते हैं.

पर इस दिन एक चीज जो सबसे खास होती है, वो है क्रिसमस ट्री. लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री को तरह-तरह से सजाते हैं. कुछ लोगों के घरों में नेचुरल क्रिसमस ट्री होते हैं तो कुछ आर्टिफि‍शियल क्रिसमस ट्री को विभिन्न तरीकों से सजाते हैं.

बच्चों में क्रिसमस ट्री को सजाने को लेकर खास उत्साह होता है. वैसे भी बिना क्रिसमस ट्री के क्रिसमस पर्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. यूं तो बाजार में पहले से ही सजे-सजाए क्रिसमस ट्री भी मिलते हैं लेकिन अगर आप इन्हें घर लाकर सजाएं तो अपनी पसंद के अनुसार इसमें चीजों को सुसज्ज‍ि‍त कर सकते हैं. क्रिसमस ट्री के अलावा इस दिन लोग अपने घरों को मोमबत्ती लगाकर भी रोशन करते हैं.

Advertisement

ठंडे प्रदेशों में तो लोग बर्फ के क्रिसमस ट्री भी बनाते हैं और उसमें तरह-तरह की चीजें लगाकर उसे सजाते हैं. पर अगर इस बार आपने भी क्रिसमस ट्री सजाने का सोचा है तो ये टिप्स आपके लिए काफी फायदे के हो सकते हैं.

1. लाइट लगाकर सजाएं अपना क्रिसमस ट्री
क्रिस्‍मस ट्री को रंग-बिरंगी लाइट्स लगाकर खूबसूरत बनाया जा सकता है. आजकल बाजार में कई तरह की रंग-बिरंगी लाइट्स उपलब्ध हैं. आप चाहें तो इन लाइट्स को ट्री पर लगा सकते हैं. लाइट्स लगाते समय एक बात का ध्यान जरूर दें कि सभी लाइट्स एक ही जैसी न हों. तरह-तरह की लाइट्स लगाना ज्यादा बेहतर विकल्प होगा.

2. सजाने के लिए है बहुत कुछ
क्रिसमस ट्री पर लगाने के लिए कई तरह की चीजें बाजार में उपलब्ध हैं. आप चाहें तो बाजार में बिकने वाली इन चीजों को ट्री पर लगा सकते हैं. जिनमें बेल्स, गिफ्ट्स और छोटे-छोटे बॉल भी शामिल हैं. हालांकि एक ही आकार और तरह की चीजों का इस्तेमाल करने से अच्छा होगा कि आप रंग-बिरंगी और विभिन्न आकार वाली चीजें इस्तेमाल में लाएं.

3. रूई लगाकर दें बर्फ का एहसास
क्रिसमस ट्री पर जगह-जगह रूई के फाहे लटका दें. इन्हें देखकर लगेगा जैसे ट्री पर बर्फ गिरी हो. ट्री के आस-पास कुछ गिफ्ट पैक रख दें और कुछ मोमबत्तियां भी लगा दें. और हां, क्रिसमस ट्री पर सैंटा क्लॉज की टोपी लगाना न भूलें.

Advertisement

4. इस तरह दें पारंपरिक लुक
क्रिसमस ट्री को पारंपरिक लुक देने के लिए ईसा मसीह, मदर मेरी की छोटी मूर्ति भी रख सकते हैं. पास में ही छोटे खिलौने और मिट्टी की भेड़ रख दें. क्रिसमस ट्री पर गोल्डन पेपर को छोटा-छोटा काटकर बिखेर दें. आप चाहें तो बाजार में बिकने वाले ग्ल‍िटर को भी छिड़क सकते हैं.

संबंधि‍त खबरें:
इस प्राकृतिक खाद से खूब खिलेंगे गुलाब

क्या आप भी चाय बनाने के बाद चायपत्ती फेंक देते हैं?

खूबसूरत अंदाज में रोशन करें घर-आंगन

कभी मधुमक्खी काट ले तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

अगर आपके बाथरूम से भी आती है दुर्गंध तो ये हैं दूर करने के घरेलू उपाय

Advertisement
Advertisement