किसी भी घर के लिए पुताई मेक-अप का काम करती है. रंगाई-पुताई से ना केवल घर नया और सुंदर लगने लग जाता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी आती है. घर अलग-अलग कमरों के लिए उचित रंगों का चुनाव किया जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है.
अगर आप घर की रंगाई करवाना चाहते हैं तो रंग का चुनाव घर के स्पेस के अनुसार ही करें. अगर आपके घर में कम जगह है तो आप हलके रंग का प्रयोग करें और अगर आपके घर में स्पेस अधिक है तो आप गाढ़े रंग का प्रयोग कर सकते हैं.
घर के लिए रंगों का चुनाव करते समय घर के इंटीरियर को ध्यान में रखना चाहिए. घर की दीवारों और पर्दों के रंग का सही चुनाव करना चाहिए जिससे सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि में वृद्धि हो सके. आप अपने फर्नीचर के अनुसार भी कमरे में रंग करवा सकते है.
गुजरात के समलैंगिक राजकुमार अपने महल में बनाएंगे LGBTQ सेंटर
घर की पुताई कराते समय रखें इन बातों का ध्यान: