scorecardresearch
 

कैसे छुड़ाएं कपड़ों पर लगे अलग-अलग तरह के दाग?

क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि एक छोटे से दाग की वजह से आपको अपनी फेवरिट ड्रेस अलमारी में बंद करके रखनी पड़ गई?

Advertisement
X
कपड़ों पर दाग
कपड़ों पर दाग

क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि एक छोटे से दाग की वजह से आपको अपनी फेवरिट ड्रेस अलमारी में बंद करके रखनी पड़ गई? अक्सर ऐसा होता है कि बहुत बचाने के बाद भी हमारे कपड़ों पर दाग लग जाता है. भले ही ये दाग बेहद छोटे हों लेकिन उनकी वजह से पूरे कपड़े की शोभा बिगड़ जाती है और हमें मजबूरी में उस कपड़े को बंद करके रख देना पड़ता है.

Advertisement

पर अगर आपको अलग-अलग तरह के दाग छुड़ाने का उपाय पता हो तो आपकी यह मुश्किल थोड़ी कम हो सकती है. सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है कि हर दाग को एक ही तरीके से नहीं छुड़ाया जा सकता है. हर दाग को छुड़ाने का अपना एक तरीका और उपाय होता है.

ये कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें आजमाकर आप अपने कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों को आसानी से साफ कर सकते हैं:

1. अगर आपके कपड़े पर पान का दाग लग गया है तो कपड़े को खट्टी दही या फिर मट्ठे में भिगोकर रख दीजिए. कुछ देर बाद दाग लगी जगह को हल्के हाथों से मलिए. ऐस करने से दाग हल्के पड़ जाएंगे और एक-दो बार इसी प्रक्रिया को करने से कपड़े पर लगा दाग पूरी तरह साफ हो जाएगा.

Advertisement

2. आइसक्रीम के दाग को अमोनिया के इस्तेमाल से साफ किया जा सकता है.

3. पीरियड्स के दौरान अगर कपड़े गंदे हो जाएं या फिर किसी तरह की चोट की वजह से कपड़े पर खून का दाग लग जाए तो उसे नमक रगड़कर साफ किया जा सकता है.

4. पेंट या ग्रीस के दाग को साफ करने के लिए मिट्टी के तेल का इस्तेमाल करना कारगर होता है. मिट्टी के तेल से साफ करने के बाद कपड़े को उच्च गुणवत्ता वाले सर्फ की मदद से गर्म पानी का इस्तेमाल करके साफ करें.

5. लिपिस्टिक का दाग हटाने के लिए एक रूई को स्प्रिट में भिगोकर प्रभावित जगह पर रगडें. उसके बाद उसे गर्म पानी में सर्फ डालकर धो लें. दो से तीन बार ऐसा करने पर दाग हल्का पड़कर छूट जाएगा.

Advertisement
Advertisement