scorecardresearch
 

आपके बच्चे के दिमागी विकास के लिए जरूरी हैं ये 5 बातें

हर मां चाहती है कि उसका बेटा बड़ा होकर समझदार बने लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है कि उनकी छोटी-छोटी कोशिशें बच्चे के विकास में अहम भूमिका निभा सकती हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बच्चे के जन्म लेने के साथ ही एक मां की नई जिम्मेदारियां शुरू हो जाती हैं. बच्चे को समय से सुलाना, खिलाना-पिलाना, तैयार करना मां की प्राथमिकता बन जाती है. हर मां चाहती है कि उसका बेटा बड़ा होकर समझदार बने लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है कि उनकी छोटी-छोटी कोशिशें बच्चे के विकास में अहम भूमिका निभा सकती हैं:

Advertisement

1. बच्चे को कोमल हाथों से छूना और उससे बातें करना
बच्चा अगर रो रहा है तो इसका मतलब है कि वो भूखा है या फिर उसे आपके साथ की जरूरत है. ऐसे में आपको अपने बच्चे को गोद में लेकर उससे बातें करने चाहिए. ऐसा करने से बच्चा अपने तरीके से प्रतिक्रिया देने की कोशि‍श करता है. प्रतिक्रिया देने की उसकी ये कोशिश दिमागी विकास में सहायक साबित होती है..

2. आई कॉन्टेक्ट
शुरुआती समय में बच्चा आपके चेहरे को पहचानना शुरू करता है. वो आपके चेहरे को छूता है और आपकी उंगलियों को पकड़ने की कोशि‍श करता है. बच्चे को सामने लेकर उससे बात करते हुए उससे आई कॉन्टेक्ट बनाने की कोशि‍श करनी चाहिए. साथ ही मां को इस बात का भी ध्‍यान रखना चाहिए कि बच्‍चा किसी चीज को देखकर उसे ऑब्‍जर्व करे. इससे एक ओर जहां बच्चे और मां के बीच संबंध गहरे बनते हैं वहीं बच्‍चे में समझने की क्षमता का भी विकास होता है..

Advertisement

3. रंगों से परिचय
बच्चों को खेल-खेल के दौरान ही रंगों की पहचान कराई जा सकती है. इसके लिए जरूरी है कि उसके इस्तेमाल की चीजें रंग-बिरंगी हों, जिससे वो आसानी से रंगों में भेद करना सीख जाए.

4. चीजों के आकार से परिचय
मां चाहे तो खेल-खेल में रोज इस्तेमाल होने वाली चीजों से ही बच्चे को आकार से परिचित करा सकती है. आजकल बाजार में ऐसे कई खिलौने मौजूद हैं, जिनसे बच्चा छोटे-बड़े की पहचान कर सकता है. इसके अलावा पजल्स को जोड़ना भी एक अच्छी ब्रेन एक्सरसाइज है.

5. बच्चे को एक्टिव बनाना
एक से डेढ़ साल की उम्र में बच्चे चलना शुरू कर देते हैं. ऐेसें में बच्चों के छोटे-छोटे टास्क दिए जा सकते हैं. जैसे कि दूर पड़ी बॉल को लाना, चीजें खोजना. शारीरिक मेहनत बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए बेहद जरूरी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement