scorecardresearch
 

'डिलीवरी से पहले तक पता ही नहीं था कि मैं प्रेग्‍नेंट हूं'

इंग्‍लैंड की एक 18 वर्षीय लड़की को पता ही नहीं था कि वह प्रेग्‍नेंट है और उसने अचानक बाथरूम में एक प्‍यारी सी बिटिया को जन्‍म दिया.

Advertisement
X
अपनी मां बारबरा और बेटी लेक्‍सी के साथ जेसिका
अपनी मां बारबरा और बेटी लेक्‍सी के साथ जेसिका

इंग्‍लैंड की एक 18 वर्षीय लड़की को पता ही नहीं था कि वह प्रेग्‍नेंट है और उसने अचानक बाथरूम में एक प्‍यारी सी बिटिया को जन्‍म दिया.

Advertisement

खबर के मुताबिक जेसिका एलिकोवस्‍की को पीठ और घुटनों में बहुत दर्द था और 24 अक्‍टूबर को डॉक्‍टरों ने उसकी की-होल सर्जरी की. सर्जरी के दौरान जेसिका 6 महीने की प्रेग्‍नेंट थी, लेकिन तब न तो डॉक्‍टरों और न ही खुद जेसिका को प्रेग्‍नेंसी के बारे में कुछ पता था.

की-होल सर्जरी के बाद भी जेसिका की पीठ और घुटनों में दर्द बरकरार रहा. एक दिन वह सोकर उठी और टॉयलेट में गई. थोड़ी देर में उसने सवा तीन किलो की एक बच्‍ची की डिलीवरी की, जिसका नाम उसने लेक्‍सी रखा है.

जेसिका कहती हैं, 'मुझे बिलकुल भी नहीं पता था कि मैं प्रेग्‍नेंट हूं. यह काफी हैरान करने वाली बात है क्‍योंकि मैं खुद चाइल्‍ड केयर और प्रेग्‍नेंसी की पढ़ाई कर रही हूं'.

'मेरे घुटने और पीठ पर बहुत दर्द था. 2102 में मुझे चोट आई थी और मुझे लग रहा था कि शायद इसी वजह से ये दर्द हो रहा है. डॉक्‍टरों ने मुझसे कहा कि मुझे की-होल सर्जरी करानी होगी. लेकिन सर्जरी के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. तीन महीने बाद जब मैंने बच्‍ची को जन्‍म दिया तब जाकर मेरा दर्द गायब हुआ'.

Advertisement

जेसिका के मुताबिक, 'डिलीवरी के वक्‍त तक भी मुझे नहीं पता था कि मैं प्रेग्‍नेंट हूं. उस दिन मैं दो-तीन बार टॉयलेट गई. मुझे हल्‍का-हल्‍का दर्द हो रहा था, लेकिन मुझे लगा कि पीरियड वाला दर्द है. मेरी मम्‍मी मुझे देखने के लिए आई कि मैं ठीक हूं या नहीं और उन्‍हें एहसास हो गया कि कुछ गड़बड़ है. मैंने 15 मिनट तक पुश किया और बेटी मेरी पैदा हो गई. मेरी मम्‍मी ने उसे पकड़ा. हम सब हैरान थे'.

'मुझे जरा भी नहीं पता था कि मैं प्रेग्‍नेंट हूं. बेबी बंप नाम की तो कोई चीज ही नहीं थी. मैं कई शादियों में गई थी, जहां मैंने टाइट ड्रेस भी पहनी. जब मेरी की-होल सर्जरी हुई तब डॉक्‍टरों ने मेरा प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट नहीं किया क्‍योंकि उस वक्‍त मुझे पीरियड हो रहे थे. सर्जरी से पहले प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट के अलावा दूसरे सभी जरूरी टेस्‍ट हुए थे'.

'अब मेरा दर्द जा चुका है और अब मैं ज्‍यादा खुश हूं क्‍योंकि अब मेरे पास नन्‍ही सी लेक्‍सी है'.

आपको बता दें कि 24 अक्‍टूबर को जेसिका की की-होल सर्जरी हुई थी और तीन महीने बाद 7 फरवरी को उन्‍होंने अपनी बेटी को जन्‍म दिया. जेसिका की 46 वर्षीय मां बारबरा कहती हैं, 'यह वाकई में हैरान करने वाली बात है. जब तक कि बच्‍ची पैदा नहीं हो गई तब तक मुझे समझ में ही नहीं आया कि हो क्‍या रहा है. मैंने बच्‍ची को पकड़ा और वह रो रही थी. थोड़ी ही देर में अस्‍पताल की गाड़ी आ गई और वह उसे वहां से ले गए'.

Advertisement

बारबरा ने कहा, 'मैं तो विश्‍वास ही नहीं कर पा रही हूं. लेकिन अब मैं काम के बाद जल्‍द से जल्‍द घर पहुंचती हूं ताकि मैं लेक्‍सी को देख सकूं. लेक्‍सी काफी अच्‍छी और शांत लड़की है. मुझे अपनी बेटी पर गर्व है'.

Advertisement
Advertisement