scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर उठी मांग, मिशेल ओबामा हों US प्रेसिडेंट 2020

सोशल मीडिया पर 9 नवंबर से यही मांग हो रही है कि अमेरिका में 2020 राष्‍ट्रपति चुनाव में मिशेल ओबामा अगली राष्‍ट्रपति चुनी जाएं. लोग उनसे राजनीति में आने की मांग भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
मिशेल ओबामा
मिशेल ओबामा

Advertisement

अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव 2016 में डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के बाद अब दुनिया भर में यह मांग उठ रही है कि मिशेल ओबामा 2020 US प्रेसिडेंट हों. खास तौर पर अमेरिकी लोगों ने सोशल मीडिया पर यह कहना आरंभ कर दिया है.

व्हाइट हाउस से ओबामा और मिशेल की Exclusive तस्वीरें

गौरतलब है कि 9 नवंबर को US प्रेसिडेंट चुनावों के नतीजे आने के साथ ही ट्रंप विरोधियों ने अब यह मांग करनी शुरू कर दी है कि जो काम हिलेरी क्लिंटन ना कर सकीं उसे मिशेल ओबामा कर दिखाएं.

आपके भी बहुत काम आएंगी मिशेल ओबामा की ये 3 सीख...

टि्वटर, फेसबुक पर 9 नवंबर से #मिशेल ओबामा 2020 ट्रेंड कर रहा है. जरा इन पोस्‍ट पर डालिए नजर-






कमाल की बात यह है कि अमेरिका के नवनिर्वचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को चुने हुए 24 घंटे से भी कम समय में यह मांग उठने लगी है.

 

Advertisement
Advertisement