International Women's day 2022: 8 मार्च 2022 को इंटरनेशनल वुमंस डे सेलिब्रेट किया जाता है. आज के समय में महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हैं और हर सेक्टर में अपना नाम कमा रही हैं. भारतीय महिलाएं कई इंडियन कंपनियों के साथ विदेशी कंपनियों में भी बड़े पदों पर मौजूद हैं. कुछ भारतीय महिलाएं ऐसी भी हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर टेक्नोलॉजी तक, हर सेक्टर में अपना दबदबा कायम किए हुए हैं. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम कुछ ऐसी भारतीय महिलाओं के बारे में बता रहे हैं, जो ग्लोबल कंपनीद की सीईओ हैं और उनके नाम को पूरी दुनिया जानती है.
रेवती अद्वैती (Revathi Advaithi)
रेवती अद्वैती अमेरिका-सिंगापुर में बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफक्चरिंग कंपनी Flex की सीईओ हैं. उन्होंने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड साइंस से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और थंडरवर्ड स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट से एमबीए किया है. वे फैमिली के साथ बिहार, गुजरात, असम में भी रहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पिता ए.एन.एन. स्वामी केमिकल इंजीनियर थे.
शर्मिष्ठा दुबे (Sharmistha Dubey)
शर्मिष्ठा दुबे Match Group की सीईओ हैं. यह ग्रुप ऑनलाइन डेटिंग प्रोडक्ट टिंडर, हिंच आदि को ऑपरेट करता है. इनका जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. उन्होंने 2006 में मैच ग्रुप ज्वाइन किया था और 2020 में उसकी सीईओ बनीं. उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बैचलर्स डिग्री ली है.
रेशमा केवलरमानी (Reshma Kewalramani)
रेशमा केवलरमानी 2017 में एक अमेरिकी बायोफार्मास्युटिकल कंपनी वर्टेक्स फार्मास्युटिकल्स की प्रेसिडेंट और सीईओ हैं. वे इस यूएस बायोटेक कंपनी की पहली महिला सीईओ हैं. वर्टेक्स में शामिल होने से पहले, वह ग्लोबल मेडिसिन डेवलपमेंट एंड मेडिकल अफेयर्स की सीईओ चीफ मेडिकल ऑफिसर थीं. रेशमा केवलरमानी का जन्म बॉम्बे में हुआ था और 11 साल की उम्र तक उन्होंने भारत में ही पढ़ाई की थी. इसके बाद पैरेन्ट्स के साथ अमेरिका चली गईं.
अंजली सूद (Anjali Sud)
अंजली सूद, 2017 में अमेरिकी वीडियो होस्टिंग, शेयरिंग और सर्विस प्लेटफॉर्म Vimeo की सीईओ बनीं. अंजली 2014 से कंपनी से जुड़ी थीं और उन्होंने इस कंपनी को ग्लोबल मार्केटिंग हेड के रूप में जॉइन किया था. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पैरेन्ट्स प्रवासी भारतीय हैं और उनका जन्म मिशिगन में हुआ था. उनकी पढ़ाई भी वहीं से हुई.
जयश्री उल्लाल (Jayshree Ullal)
इंडियन-अमेरिकल बिलेनियर बिजनेसवुमन जयश्री उल्लाल, कंप्यूटर नेटवर्किंग फर्म अरिस्टा नेटवर्क्स की प्रेसिडेंट और सीईओ हैं. उनका जन्म लंदन में हुआ था. लेकिन वे पली-बढ़ी दिल्ली में हैं. उन्होंने फेयरचाइल्ड सेमीकंडक्टर, सिस्को और एएमडी के साथ भी काम किया है.